15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां नालियों में बिखरा पड़ा है सोना, किस्मत चमकाने मध्यप्रदेश से भी पहुंचे लोग…यकीन नहीं तो पढ़ लीजिए खबर

जिन गंदी नालियों के बगल से गुजरने में लोग नाक-मुंह बंद कर आंखें फेर लेते हैं, उन्हीं से निकलने वाला कीचड़ कई परिवारों का पेट पाल रहा है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Oct 23, 2018

dri seized more 100 kg of gold and arrested 7 accused

dri seized more 100 kg of gold and arrested 7 accused

सांगोद. जिन गंदी नालियों के बगल से गुजरने में लोग नाक-मुंह बंद कर आंखें फेर लेते हैं, उन्हीं से निकलने वाला कीचड़ कई परिवारों का पेट पाल रहा है। कीचड़ में कमल खिलना तो आम है लेकिन ये परिवार कीचड़ से सोना निकालते हैं और उसी सोने को बेचकर पेट पालते हैं।

Read More: रामनवमी विशेष: जिन्हें देवी मान पूज रहे, आज उन्हीं को कर रहे कत्ल

सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है। साल में दो-तीन बार खासकर दीपावली के पूर्व मध्यप्रदेश के ऐसे कई परिवार यहां आते हैं जो कीचड़ में सोना तलाशने के लिए पुराने बाजार की गलियों की नालियों की गंदगी को इकठ्ठा करते हैं। इन परिवारों का दावा है कि इससे इनकी साल भर की रोजी-रोटी चलती है। इस समय कस्बे में दो-तीन परिवार कीचड़ निकालने में जुटे हैं। बाकी कोटा- बारां जिलों के बड़े कस्बों में ये फैले हुए हैं।

OMG. अपने ही बने कातिल: हाड़ौती में खून से सन रहे अवैध प्रेम-संबंध

सर्राफे से शुरू होती है कहानी

असल में, सोने के आभूषण की सफाई या नए गहने बनाते समय सोने के सूक्ष्म कण दुकान के फर्श पर गिर जाते हैं। सफाई करते वक्त कण नालियों में चले जाते हैं और कीचड़ में दब जाते हैं। साल में करीब चार बार ये परिवार नाली से सोना निकालने यहां आते हैं। जहां नाली की ढलान खत्म होती है, वहां ये लोग स्वर्ण कण तलाशते हैं।

OMG: जामुन के पेड़ ने छीन ली हंसते-खेलते परिवार की खुशियां

ऐसे करते हैं शोधन
कीचड़ से सोने के कण निकालने के लिए नालियों में जमा कीचड़ को धोते हैं। कीचड़ साफ होने पर उसमें कंकड़-पत्थर व अन्य चीजों के अवशेष रह जाते हैं। इन्हें समेटकर ये अपने साथ ले जाते हैं। फिर इसे पहले चूने व बाद में तरल तेजाब से धोते हैं। इससे गंदगी में सोने-चांदी की मात्रा का अनुमान लग जाता है। बाद में इसमें मरकरी डाली जाती है, इससे सोना चमकने लगता है और उसे ये अलग कर लेते हैं।

BIG NEWS: पत्नी की डिलीवरी के नाम पर लोगों से ऐंठ रहा था रुपए, महिला ने चप्पलों से धोया

इसी से गुजारा
यहां पुराना बाजार में नाली से कीचड़ की सफाई कर रहे युवक मलिन व तेजराज ने बताया कि वो परिवार के साथ यहां आते हैं। अभी बारां में डेरा डाल रखा है। कीचड़ समेटकर वहीं ले जाएंगे और शोधन करेंगे। वे कहते हैं कि इस काम में उन्हें परेशानी तो होती है लेकिन आजीविका का कोई जरिया नहीं है। इससे जो पैसा मिलता है उससे सालभर परिवार चलता है। स्थानीय स्वर्णकारों के अनुसार यह विशेष कारीगरी है। इसके लिए काफी प्रशिक्षण की जरूरत पड़ती है।