20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां सिर्फ 1 रुपए के विवाद में पेट्रोल पंप कर्मचारियों का सिर फोड़ा, पैर तोड़ा

Kota News: राजस्थान के कोटा शहर में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद मात्र एक रुपए के खुल्ले को लेकर इतना विवाद हुआ कि बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर सरियों व लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Anil Prajapat

Mar 23, 2025

Petrol-pump-workers

Kota News: कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद मात्र एक रुपए के खुल्ले को लेकर इतना विवाद हुआ कि बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर सरियों व लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दो पेट्रोल पंप कर्मचारी घायल हो गए, जबकि अन्य को चोंटे आई। घायल कर्मचारियों के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

पेट्रोल पंप कर्मचारी संजय कुमार भूषण ने बताया कि शनिवार सुबह बाइक से दो युवक आए और 99 रुपए का पेट्रोल भरने को कहा। पेट्रोल भरने के बाद वे 1 रुपए खुल्ला मांगने लगे। एक रुपया खुल्ला नहीं होने पर विवाद करने लगे। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उन्हें एक रुपए के स्थान पर 10 रुपए का नोट दे दिया, लेकिन बाइक सवार दोनों गाली गलौज और बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। इसी बीच उन्होंने किसी को फोन कर बुला लिया।

इसके बाद कुछ लोग कार में आए और पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर सरियों और लाठियों से हमला कर दिया। इस दौरान मैनेजर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसने भी मारपीट की। हमले में पेट्रोल पंप कर्मी ललितेश (30) का सिर में गंभीर चोट आई और दूसरे कर्मचारी शंभु सिंह का पैर टूट गया। बदमाशों ने महिला कर्मचारी से भी मारपीट की।

500 मीटर दूरी पर पुलिस थाना

पेट्रोल पंप महावीर नगर थाने से महज 500 मीटर दूर मुख्य मार्ग पर स्थित है। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के आधे घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घायल शंभू सिंह ने बताया कि 1 रुपए के विवाद के बाद 15 से 16 बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला कर दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।

आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

कोटा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने घटना के विरोध में शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक कोटा सिटी डॉ.अमृता दुहन से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी ने बताया कि एसपी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसोसिएशन के सत्यनारायण पारीक, डीपी सिंह, शम्मी राय, विजय तुलसीयान ओर संजय बाकलीवाल समेत सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में साधु की बेरहमी से हत्या: बाहर निकल आई पेट की आंतें, सामने आई हत्या की यह वजह

इनका कहना है

पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज भी मिले हैं। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-मनीष शर्मा, डीएसपी

यह भी पढ़ें: महिला अफसर ने एईएन पर दर्ज कराया रेप का मामला, महिला बोली- प्रेग्नेंट हुई तो 2 बार कराया अबॉर्शन