21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जयंती पर हनुमान प्रतिमाओं का किया स्वर्ण शृंगार …देखिए तस्वीरें

कोटा. शहर में शुक्रवार को हनुमान जयंती के आयोजनों की धूम रही। मंदिरों में अभिषेक पूजन किया गया। स्वर्ण, रजत शृंगार किए गए। भजनों की रसधार बही। शोभायात्राएं निकाली गई। कई जगहों पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा व रामायण पाठ किया। आयोजनों के दौरान श्रद्धालु भक्ति में डूबे नजर आए। कार्यक्रमों के समापन पर आरती के बाद श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। तलवंडी सेक्टर एक स्थित मारुति नंदन हनुमान मंदिर में ११०० दीपों से आरती की गई। बाद में सुंदरकांड पाठ किया गया। शनिवार शाम को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कराई के बालाजी मंदिर पर हनुमान प्रतिमा का स्वर्ण शृंगार किया गया।

2 min read
Google source verification
kota

गोदावरी धाम मंदिर पर दर्शनों के लिए लगी लम्बी कतार।

kota

कराई के बालाजी मंदिर पर हनुमान प्रतिमा का किया स्वर्ण शृंगार।

kota

बारां रोड स्थित मानपुरा में ग्यारहमुखी हनुमान की शृंगारित प्रतिमा।

kota

बारां रोड स्थित मानपुरा क्षेत्र स्थित मंदिर में हनुमान प्रतिमा पर चढ़ाया गया नया चोला।

kota

दो चोंच के बालाजी मंदिर में शृंगारित प्रतिमा।

kota

गोदावरी धाम मंदिर पर शृंगारित प्रतिमा।

kota

सकतपुरा क्षेत्र स्थित पाल के हनुमानजी की शृंगारित प्रतिमा।

kota

बोरखेड़ा स्थित बगीजी के हनुमान मंदिर में शिखर पर स्थापित २३ फीट की शृंगारित प्रतिमा।

kota

दादाबाड़ी स्थित धोकड़े के हनुमान मंदिर पर आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु।

kota

मोरी के हनुमान मंदिर में शृंगारित प्रतिमा।