13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PIE… सीख रहे आशियाने सुंदर बनाने की कला

पत्रिका इन एजूकेशन एवं वाइब्रेंट एकेडमी की ओर से दादाबाड़ी स्थित मोदी पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप में शहरवासियों में उत्साह देखा गया।

2 min read
Google source verification
pie

PIE... सीख रहे आशियाने सुंदर बनाने की कला

कोटा . राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजूकेशन एवं वाइब्रेंट एकेडमी की ओर से दादाबाड़ी स्थित मोदी पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप में शहरवासियों में उत्साह देखा गया। समर कैंम्प में सोमवार से 9 नए कोर्स शुरू कर दिए हैं। इन कोर्सेज में प्रवेश पाकर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह चरम पर है। प्रशिक्षार्थियों की रुचि के अनुसार हर कोर्स अहम होने के कारण उनकी खुशी देखते ही बन रही है। इन सभी कोर्सेज के ऑन स्पॉट पंजीयन भी किए जा रहे हैं। सोमवार से शुरू हुए कोर्सेज में बेडमिंटन, स्केटिंग, पर्सनेलिटी डवलपमेंट, इथिकल हेकिंग, जर्नलिज्म, बेसिक कम्प्यूटर, केलिग्राफी व एक्टिंग थियेटर में अभ्यर्थी कोर्स सीख रहे हैं। यहां इंटीरियर डिजाइनर कोर्स में प्रशिक्षक आईएसआईएफडी की रीमा गुप्ता प्रशिक्षण दे रही है। जो अभ्यर्थियों को आशियानों की इंटीरियर डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दे रही है।

pics: गर्मी के लिए कूल समर कलेक्शन.....

प्रशिक्षणार्थियों को अब तक कलर स्क्रीन, डिजाइन कॉन्सेप्ट, लेटेस्ट ट्रेंड्स, फर्नीचर स्टेंडर्ड एंड न्यू इंटीरियर मटेरियल आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य लाभ के लिए योगा के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यहां आचार्य रमेश योगा सिखा रहे हैं। योग-प्राणायाम से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह कैम्प 6 जून तक चलेगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष-9784742324 व 8003699405 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

बिहार का बेटा कोटा के लिए कर रहा ऐसा काम, जिसके चर्चा है पूरे देश में


बुधवार से शुरू होंगे यह कोर्स

23 मई से पेंटिंग-ड्राईंग कोर्स शुरू होंगे। पेंटिंग्स, ड्राईंग, वाटर कलरिंग, युवतियों के लिए बेली डांस, किचन गार्डनिंग, बोनसाई, हेंडराइटिंग इम्प्रूवमेंट, मेहंदी, जूड़ो, अबेकस, सालसा डांस, फोटोग्राफी भी शुरू होंगे। इन कोर्सेज के पंजीयन के लिए शहर के कलापे्रमियों का उत्साह दिनोंदिन बढ़ता रहा है।

10 फीसदी छूट
ऑनलाइन पंजीकरण कराने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। पंजीकरण pie.patrika.com पर लॉगइन कर किया जा सकता है।