Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में शिकारियों ने गश्त लगा रही टीम पर किया हमला, महिला वनकर्मी घायल; पथराव के बीच भागे आरोपी

कोटा के चंहल नदी में अवैध मत्स्याखेट रोकने की कार्रवाई कर रही मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व की गश्ती टीम पर शिकारियों ने हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification
chambal river

Kota Crime: कोटा के मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व की गश्ती टीम पर रविवार सुबह हमला हो गया। टीम चंबल नदी में अवैध मत्स्याखेट रोकने की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान हजीरा बस्ती क्षेत्र में टीम पर पथराव कर दिया, जिससे महिला वनकर्मी घायल हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर पांच टांके लगाए गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। विभाग ने दादाबाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

उपवन संरक्षक मुथु एस ने बताया कि रविवार सुबह गश्त के दौरान चंबल नदी के पास हजीरा बस्ती क्षेत्र में एक नाव व जाल देखे गए। नाव में तीन लोग सवार थे। वन विभाग की टीम को देखकर तीनों भाग गए। वनकर्मियों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर उसने शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग जुट गए।

करीब 25 से 30 लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इस दौरान आरोपी शाहरुख भी भाग गया। पथराव के दौरान महिला वनकर्मी बुलबुल के सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच टांके लगाए।

गश्ती दल में उपवन संरक्षक मुथु एस, क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र मीणा, वनकर्मी विनोद नायक और दो बॉर्डर होमगार्ड सहित कुल छह सदस्य शामिल थे। उपवन संरक्षक मुथु एस ने बताया कि दादाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। विभाग की ओर से शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी की गई थी कार्रवाई

विभाग ने हाल ही चंबल की अपस्ट्रीम क्षेत्र में कार्रवाई कर कई नौकाओं को तोड़ा था और जाल जब्त किए थे। इसके बावजूद शिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द मामले को लेकर दादाबाड़ी थानाधिकारी मांगेलाल ने बताया कि वन विभाग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में FREE बिजली का मजा लेना पड़ेगा महंगा, इन ग्राम पंचायत में कनेक्शन काटने का नोटिस