21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

पुलिस ने दबोचा शातिर इनामी अपराधी, शहर के कई थानों में 13 से अधिक मामले दर्ज

- घर के बाहर बैठे व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की वारदात में था शामिल

Google source verification

कोटा. कुन्हाड़ी पुलिस ने घर के बाहर बैठे व्यक्ति पर चाकू व सरिये से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। बापू कॉलोनी कुन्हाड़ी निवासी योगेन्द्र सिंह राणावत ने 13 अक्टूबर को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि 12 अक्टूबर को रात 12 बजे के करीब वह मकान के बाहर बैठा था। तभी वहां विष्णु शर्मा उर्फ नासा, अभिषेक मीणा व दिपक मीणा आए। विष्णु ने उसे बंटी धाकड़ के साथ नहीं रहने के लिए धमकाया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। दीपक मीणा ने लोहे के पाइप से जानलेवा हमला किया। इससे वह घायल हो गया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया। कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा मय टीम ने अनुसंधान के दौरान आरोपी दीपक मीणा व अभिषेक मीणा को गिरफ्तार कर लिया था। प्रकरण में आरोपी विष्णु शर्मा फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने शनिवार को बालिता रोड नहर के पास से आरोपी विष्णु शर्मा उर्फ नासा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुन्हाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर हैै। उसके खिलाफ कोटा शहर के विभिन्न थानों में कुल 13 प्रकरण हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, डकैती व मारपीट के मामले दर्ज हंै।