
क्या है कोटा के एसपी का आदेश कि लोग कतरा रहे नहरों के पास जाने से
कोटा. कोटा की नहरों में बहकर डूबने से हुई मौतों के मामले को पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी थानाधिकारियों को आदेशित किया कि नदी, नहरों, वितरिका और केनाल में कोई भी व्यक्ति नहाते हुए पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
एसपी शेखावत ने कहा कि शहर में नहरों में डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कोई जनहानी नहीं हो, इसको देखते हुए सभी थाना अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति नदी, नहर, केनाल या वितरिका में नहाते या पानी में पाया जाए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उसे गिरफ्तार कर दुबारा पानी में नहीं जाने के लिए पाबन्द किया जाए। इस आदेश की पालना नहीं करने पर थाना अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
नहाने के स्थानों को चिह्नित करें, चेतावनी बोर्ड लगाएं
पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत ने शहर के सभी थानाधिकारियों को आदेशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करे जहां नदी, नहर व वितरिकाओं पर सामान्य रूप से लोग स्नान करते हैं। ऐसे स्थानों पर यूआईटी व नगर निगम के सहयोग से चेतावनी बोर्ड लगाएं। नहरों पर जाकर नहीं नहाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करें। साथ ही नियमित रूप से गश्ती दल लगाकर लोगों की नहाने की प्रवृति पर प्रभावी रोक लगाएं। दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
हादसे के बाद लिया सबक
गौरतलब है कि धूलण्डी के दिन शहर से गुजर रही दायीं और बायीं मुख्य नहरों में चार लोग बह गए, जिनमें से एक शव इसी दिन व तीन दूसरे दिन मिले। कुन्हाड़ी क्षेत्र से गुजर रही बायीं मुख्य नहर में डूबे तीन जनों के शव शनिवार को मिले, जबकी उद्योग नगर में धूलण्डी के दिन 14 वर्षीय बालक की दायीं नहर में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं किशोरपुरा मुक्तिधाम के पास नहर में एक अज्ञात शव मिला है। उधर कैथून थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव स्थित नहर में डूबे 14 वर्षीय किशोर का शव भी शनिवार को मिल गया।
Published on:
20 Mar 2022 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
