21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

dussehra mela kota 2019 : जाहिद नाजा व तनवीर के बीच शायराने अंजाद में हुआ मुकाबला, कव्वालियों की मस्ती में झूम उठे दर्शक

dussehra mela kota 2019 : राष्ट्रीय दशहरा मेले में सजी कव्वाली की महफील, घुली देशभक्ति व सौहार्द की महक ...

2 min read
Google source verification
राष्ट्रीय दशहरा मेले में सजी कव्वाली की महफील

राष्ट्रीय दशहरा मेले में सजी कव्वाली की महफील, घुली देशभक्ति व सौहार्द की महक ...

कोटा. विजय श्री रंगमंच पर सोमवार की रात उम्दा कलाम व तराने गूंजे। समां ऐसा बंधा कि लोग गीत व कव्वालियों की मस्ती में मदहोश हो गए। मेला दशहराके तहत सोमवार को कव्वाली मुकाबला था। इसमें जाने-माने कव्वाल जाहिद नाजा व तनवीर कौसर के बीच गजब का मुकाबला हुआ। दोनों ने एक दूसरे के सवालों के जवाब सुरीले व शायराना अंदाज में दिए।

ठंडी हवाओं के झौंके और झिलमिल रोशनी के बीच मुकाबला देर रात तक जमा। तबले व ढोलक की जुगलबंदी व हारमोनियम के कर्णप्रिय सुरों के साथ कव्वालों की मधुर आवाज, सुरों के उतार चढ़ाव की मौज के बीच के साथ मशहूर कव्वाल जाहिद नाजा व तनवीर ने कभी सौहार्द व कौमी एकता के सुरों से कभी देशभक्ति के सुरों से जादू चलाया।

Read more : बहन की बेटी को बीयर पिलाकर किया रेप, मां के साथ थाने पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार....

यूं छिड़े कव्वालियों के सुर

मुंबई के कव्वाल जाहिद नाजा ने यह भारत देश हमारा हमको है जान से प्यारा..ऊंचा रहे तिरंगा नजर हमारी झुके नहीं, भारत हो सबसे आगे, कदम हमारे झुके नहीं सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया। फिर ये इंसान किसी इंसान को क्या देता है, आदमी है सिर्फ बहाना बस खुदा देता है...पर जमकर तालियां बटोरी। उन्होंने दर्शकों की खूब दाद पाई और मंच पर नजरानों के ढेर लग गए। कव्वाली के दौरान दर्शक झूम उठे। कौसर की बारी आई तो
उन्होंने साथी कव्वालों के साथ सुख तुझे देता है जो वही है अल्लाह वहीं है तेरा भगवान वहीं है...,उनकी कव्वाली तमाम जख्म अकेले में मुस्कुराते हैं, बिछडऩे वाले हमें बहुत याद आते हैं पर भी श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं और उनकी टीम को नजराने पेश किए। नाजा ने कोटा का मेला दशहरा के मंच की तारीफ की और कहा कि यहां कलाकारों को जो इज्जत व सम्मान मिलता है तारीफ काबिल है।

Read more : आह जिंदगी वाह जिंदगी...ये पापी पेट भी तो भला क्या क्या खेल करवाता है,देखिये वीडियो...

फिर सुफियाना सफर शुरू

बातों व खास अंदाज के साथ रात सूफियाना अंदाज में ढली। जाहिद नाजा ने हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबका है ऐलान हमारा प्यारा हिंदुस्तान..., कौसर ने तुझ ही से से इत्तहा है तुझी से इंतहा है...,... हम फकीरों से उलझेगा फनाह हो जाएगा..., मौला तेरी शान है जैसी कई कव्वालियां सुनाई।

'अल्लाह तेरे करम का क्या कहना...

विजयश्री रंगमंच पर मुख्य कव्वाली कार्यक्रम से पहले स्थानीय कलाकारों ने किसान रंगमंच पर कव्वाली प्रस्तुत की। कोटा के कव्वाल अबरार हसन ने छाप तिलक सब छीनी मौसे नैना मिलाइके.., मेरे मौला ऐसा हिंदुस्तान बना दे एक ही थाली में खाए हिंदु और मुस्लिम ऐसा मुल्क बना दे... की शानदार प्रस्तुति दी।