
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबलों के पदों पर भर्ती की सूचना फर्जी
कोटा. रेलवे प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबलों की 4208 रिक्तियों और सब-इंस्पेक्टरों की 452 रिक्तियों की भर्ती के संबंध में 'RTUEXAM.NET' की वेबसाइट पर जारी संदेश को फर्जी करार दिया है।कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइटों या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उन्होंने इस संदेश को फर्जी बताते हुए इसे नजरअंदाज करने को कहा है।
व्यक्ति से मारपीट कर लिए 10 हजार रुपए
कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से मारपीट कर उससे 10 हजार रुपए लेने का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार अशोका कॉलोनी निवासी हरिओम रामलानी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि सोमवार रात वह घर से निकल कर आरपीएस कॉलोनी की तरफ जा रहा था। तभी बाइक पर उसकी पहचान के तीन व्यक्ति आए और उसे रोक लिया। एक व्यक्ति उसके स्कूटर पर बैठ गया और चाकू दिखाकर उसे अम्बेडकर भवन में ले गए और मारपीट की। उससे 5 हजार रुपए ले लिए। उसके बाद 5 हजार रुपए और मांगे। इस पर उसने दोस्त की दुकान पर मोबाइल गिरवी रखा और उन्हें 5 हजार रुपए और दिए। उधर थानाधिकारी रामस्वरूप ने बताया कि फरियादी की पहचान के आरोपी हैं। यह लोग बीसी का काम करते हैं। प्रथम दृष्टया लेनदेन को लेकर रुपए मांगने की बात समाने आई है। मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
Updated on:
28 Feb 2024 03:15 pm
Published on:
28 Feb 2024 02:49 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
