कोटा. कोटा जिले के छह विधानसभा सीटों में सबसे कांटे की टक्कर वाली कोटा उत्तर विधानसभा सीट से जीत का सेहरा आखिरकार शांतिधारीवाल के सर सजा। शुरुआत के प्रथम चरण से लेकर छठे चरण तक तो भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल बढ़त बनाए रहे थे, लेकिन इसके बाद सातवें राउण्ड से कांगे्रस के प्रत्याशी शांति धारीवाल ने पासा पलट दिया और अंत तक बढ़त बनाए रहे।
प्रथम चरण में कोटा उत्तर विधानसभा से प्रहलाद गुंजल को 5502 व शांति धारीवाल 4481 मत मिल चुके थे। वहीं द्वितीय राउंड प्रहलाद गुंजल को 12048 व शांति धारीवाल 8558 मत मिले। मतों की गिनती में पहले और दूसरे राउण्ड तक भाजपा के प्रत्याशी गुंजल, धारीवाल से आगे चल रहे थे। वहीं तीसरे दौर की मतगणना में भी प्रहलाद गुंजल ने एक बार फिर कांग्रेस के धारीवाल से मतों की गिनती में बढ़त बनाए रखी। गुंजल को तीसरे राउण्ड में 17726 व कांग्रेस के शांति धारीवाल को 13306 मत मिल चुके थे। चौथे चरण में में भी प्रहलाद गुंजल को 24117 व शांति धारीवाल को 16755 मत मिल चुके थे। पांचवें राउंड मेंं प्रहलाद गुंजल को 29240 व कांग्रेस के शांति धारीवाल को 200738 मत मिले। छठे राउंड में गुंजल को 33093 व कांग्रेस के शांति धारीवाल को 26428 मत मिले।
सातवें राउण्ड में प्रहलाद गुंजल को 34195 व शांति कुमार धारीवाल को 34775 मत मिल चुके थे। 8वें राउण्ड में प्रहलाद गुंजल को 33557 व शांति कुमार धारीवाल 40539 मत मिले। नौवें चरण में प्रहलाद गुंजल को 42746 व शांति कुमार धारीवाल को 44557 मत मिल चुके थे। 10वें राउण्ड में प्रहलाद गुंजल 48294 व शांति कुमार धारीवाल 49897 मत ले चुके थे।
11वें चरण में गुंजल को 53336 व कांग्रेस के शांति धारीवाल को 52717 मत मिले। जबकि 12 चरण में गुंजल को 57481 व धारीवाल को 58712 मत मिले। 13वें चरण में प्रहलाद गुंजल को 62437 कांग्रेस के धारीवाल को 62852 मत मिले। 15वे राउंड की मतगणना में गुंजल को 70905 व धारीवाल को 71839 मत मिले। 17वे राउंड में प्रहलाद गुंजल 79737 व शांति धारीवाल 81561 मत मिले। 19 में चरण की मतगणना में प्रहलाद गुंजल को 88029 मत वह शांति धारीवाल को 90 869 मत मिले।