30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

देखिए वीडियो….. शक्ति की स्तुति में जमकर थिरके कदम

मेडिकल कॉलेज ग्रांउड में रविवार को राजस्थान पत्रिका पान बहार डांडिया महोत्सव में देवी स्तुति के साथ देर रात तक डांडिया खड़के

Google source verification

कोटा . उत्साह और उमंग की ऊंची लहरों पर गरबा करते प्रतिभागी। लय और ताल पर गरबों की सामूहिकता दर्शनीय थी। पहले दीपों के साथ प्रतिभागियों ने मां की भक्तिपूर्ण आरती की। आद्य शक्ति आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्र के उत्सवी माहौल में हर वर्ग का व्यक्ति डूबा हुआ नजर आया। शाम ढलते ही गरबा पांडाल रोशन हो गया। इसी के साथ महिला, पुरुष, युवा और बच्चों के कदम डांडियों के साथ थिरकने लगे। गरबा पांडाल में देर रात तक रौनक रही।

डांडिया की धुन पर थिरकी युवक-युवतियों की टोलियां…देखिए तस्वीरें

मंगलेश्वरी गार्डन के पास मेडिकल कॉलेज ग्रांउड में रविवार को दूसरे दिन राजस्थान पत्रिका पान बहार डांडिया महोत्सव में देवी स्तुति के साथ देर रात तक डांडिया खड़के। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर गौरव गोयल रहे। उन्होंने कहा, परंपराओं से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए ऐसे आयोजनों का बड़ा महत्व है। ऐसे कार्यक्रमों से सांस्कृतिक मूल्यों का विस्तार होता है। एमएम एजेंसी से महेन्द्र कुमार जैन और सुरेश स्टोर से सुरेश कुमार का भी सानिध्य है।

डांडिया की मस्ती, रात तक जमा रंग

कार्यक्रम में तिरुपति गु्रप, सुरेश गुर्जर, कैमेस्ट्री क्लासेस, रिजेन्ट इंस्टीटयूट, पुरुष एआरएन गु्रप होटल एंड रिसोर्ट, 24/7 सिक्यूरिटी सिस्टम, सजधज टेंट हाउस, सिने मॉल, रेडियो पार्टनर 95 तड़का, मुकेश साउंड सिस्टम सहयोगी और एसआरपीएम ट्रेनिंग पार्टनर है। महोत्सव का समापन सोमवार को देर रात होगा। कार्यक्रम मेंसंदीप पाडिय़ा, सुरेश गुर्जर, अभिषेक अग्रवाल, श्रेयांश जैन, कृष्णगोपाल अग्रवाल, गुरुमीत सिंह आनंद, सुनील गालव, विनोद रामचंदनानी, रमेश परवानी, नितिन गुप्ता, मुकेश प्रजापति और नवनीत गुप्ता की भागीदारी रही।