6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन शनिवार को, आज बाइक चलाने वाले यह न्यूज जरूर पढ़े

बिना हेलमेट निकले तो भरना पड़ा सकता है जुर्माना

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन शनिवार को, आज बाइक चलाने वाले यह न्यूज जरूर पढ़े

राजस्थान पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन शनिवार को, आज बाइक चलाने वाले यह न्यूज जरूर पढ़े

कोटा। यह न्यूज आपके लिए महत्वपूर्ण है। घर से निकलने से पहले यह न्यूज जरूर पढ़े। यह समाचार आपको पुलिस एक्शन से बचा सकता है। क्योंकि राजस्थान के समस्त जिलों में पुलिस शनिवार को एक दिन का हैलमेट चैकिंग का सबसे बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों को दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पाए जाने पर तुरंत जुर्माना लगाने और चालान बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय ने हर जिले के एसपी से रिपोर्ट भी मांगी है कि कुल कितने चालान बनाए हैं। पुलिस के जानकार एक दिन के अभियान पर सवाल उठा रहे हैं।
बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस महानिदेशक जयपुर ने आदेश जारी कर दुपहिया वाहन चालकों की सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए पुलिस शनिवार को एक दिवसीय सघन अभियान चलाकर बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करेगी। जानकारी के अनुसार पुलिस शनिवार को प्रातः 6 बजे से रात 9 बजे तक दुपहिया वाहन चालकों के हेलमेट चेकिंग करेगी। जिसमे बिना हेलमेट पाये जाने वाले चालको की खिलाफ कार्यवाही कर चालान बना कर जुर्माना वसूला जावेगा। चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जावेगी। एवं बिना हेलमेट वालो के चालान बना कर जुर्माना वसूला जाएगा। लोगो से अपील की है कि हमेशा हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलावें। एवं पुलिस के इस अभियान में सहयोग प्रदान करे।