13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Weather : मानसून को लेकर आई यह बड़ी खबर, राजस्थान के इस संभाग में भारी बारिश का अलर्ट

1-2 दिन में दक्षिणी भागों में प्रवेश की संभावना, कोटा सहित अन्य संभागों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Monsoon 2025
MP Weather Monsoon 2025 (Photo Source: Patrika)

राजस्थान में मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 1-2 दिन में दक्षिणी राजस्थान में मानसून के प्रवेश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, वहीं जोधपुर व बीकानेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश का दौर 23 जून तक चलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों तथा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों में प्रवेश कर चुका है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा इंदौर, पंचमढ़ी, मंडला, अंबिकापुर, हजारीबाग, सुपौल से होकर गुजर रही है। गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिणी बांग्लादेश पर एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है जो अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। वहीं एक अन्य कम दबाव क्षेत्र गुजरात और आसपास के इलाकों में सक्रिय है जो धीरे-धीरे दक्षिणी राजस्थान की ओर बढ़ेगा।

बादल छाए रहे, उमस का जोर रहा

कोटा शहर में मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। इससे उमस का जोर बना रहा। लोग बारिश का इंतजार करते रहे। हालांकि पिछले दिनों प्री-मानसून की अच्छी बारिश से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और भीषण गर्मी से राहत महसूस की गई। अधिकतम तापमान 2 डिग्री तेज होकर 35.4 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस रहा। 16 से 17 जून के बीच 24 घंटे में 23.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।

बूंदी और झालावाड़ में बरसात

बूंदी शहर में आसमान में बादल छाए रहे। जिससे लोगों को राहत महसूस हुई। शहर के न्यू कॉलोनी क्षेत्र में बरसात हुई। जिससे सडक़ों पर पानी बह निकला। झालावाड़ शहर व पनवाड़ आदि जगह अच्छी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। झालावाड़ शहर में पांच बजे व फिर सात बजे अच्छी बारिश हुई। बारां जिले में मौसम साफ रहा। दिनभर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।