कोटा शहर सहित हाड़ौती के कई हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई।कोटा शहर में दिन की शुरुआत तीखी धूप और चिपचिपी गर्मी से हुई। दोपहर तक उमस चरम पर पहुंच गई। पंखे-कूलर बेअसर हो गए।लेकिन शाम करीब 5 बजे बाद आसमान में बादल छाए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने 0.1 मिमी बारिश दर्ज की। अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार की तुलना में 2 डिग्री कम था। हवा की गति 7 किमी प्रति घंटे रही। आर्द्रता में भी इजाफा हुआ। सुबह 42 प्रतिशत और शाम को 61 प्रतिशत रही।
कोटा जिले के पीपल्दा कस्बे में शाम को तेज आंधी के बाद करीब 10 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया, लेकिन हवा रुकने के बाद उमस ने फिर परेशान किया।
आंधी से पेड़ व बिजली के पोल गिरे झालावाड़ शहर और आसपास के इलाकों में भी बारिश ने दस्तक दी। भवानीमंडी में जोरदार आंधी के साथ पौन घंटे तक बारिश हुई, जिससे बाजारों में पानी भर गया और दुकानों के बाहर रखा सामान उड़ गया। कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। टिन टप्पर उड़ गए। मनोहरथाना, भालता, असनावर में बारिश से सैकड़ों बिजली के पोल व पेड़ धराशायी हो गए।
उमस के बीच बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी बूंदी जिला मुख्यालय पर दिनभर मौसम साफ रहा। तेज धूप के साथ उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। ऊपर से बिजली कटौती ने परेशानी बढ़ा दी। हालांकि, खटकड़ क्षेत्र में 15 मिनट की बारिश ने राहत दी। सुवासा व तालेड़ा उपखंड में आंधी-बारिश से कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। तीरथ गांव में भी दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और 15 मिनट तेज बारिश ने तापमान में गिरावट आई। बारां जिले में बादल छाए रहे।