22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCL -3 : जीतू सिंह की कप्तानी पारी से अजमेर सेमीफाइनल में

जैसलमेर जगुआर्स और अजमेंर मेरू वॉरियर्स ने दर्ज की जीत, शाहबाज खान की आतिशी पारी से जीती जैसलमेर टीम  

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Feb 02, 2019

kota news

RCL -3 : जीतू सिंह की कप्तानी पारी से अजमेर सेमीफाइनल में

कोटा। रजवाडा क्रिकेट लीग आरसीएल सीजन-3 में शनिवार को पहला मैच जैसलमेर जगुआर्स बनाम जौधपुर जोधाना रॉयल्स तथा दूसरा मैच उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स बनाम अजमेर मेरू वॉरियर्स के मध्य खेला गया।
आरसीएल सीजन-3 के डॉयरेक्टर शाहिद अली ने बताया कि पहले मैच मे जैसलमेर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की शुरूआत खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 17 रन के स्कॉर पर पेवेलियन लौट गए। उसके बाद छोटी साझेदारियों से स्कॉर आगे बढ़ता रहा, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहबाज खान ने क्रिज पर आने के बाद मैदान के चारों ओर चौके छक्कों की बरसात करते हुए मात्र 25 गेंदो पर 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से ताबड़ तोड़ 64 रन ठोक डाले। जिसमें लगातार 3 गेंदो पर 3 छक्के लगाए। शाहबाज खान जैसलमेर की पारी की अन्तिम गेंद पर आउट हुए। जैसलमेर टीम ने अन्तिम 5 ओवर में 80 रन बनाए और टीम का स्कॉर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन पहुंचा। शाहबाज खान के अलावा अंकुर शर्मा ने 41 रन और सचिन मालव ने 19 रन बनाए। जोधपुर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सबसे किफ ायती गेंदबाज दर्पण कुमावत रहे। जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए तथा सुशील खत्री, अर्जुन तेवटिया, भूपेन्द्र यादव और फ रमान अहमद को 1-1 विकेट की सफ लता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोधपुर टीम पर बड़े स्कॉर का दबाव साफ झलकता रहा और कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। जोधपुर की टीम 16.2 ओवर में 105 रनों पर ही सिमट गई। आयुश वशिष्ठ ने सर्वाधिक 30 रन बनाए तथा दर्पण कुमावत ने 15 और फ रमान अहमद ने 12 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए जैसलमेर टीम के सुभांशु विजय ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि सचिन मालव और सुरेन्द्र सेवदा को 2-2 विकेट मिले। जैसलमेर टीम ने यह मैच 53 रनों से जीता।
कोटा व्यापार महासंघ अध्यक्ष क्रान्ति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी ने धुआधांर बल्लेबाजी करने वाले जैसलमेर टीम के शाहबाज खान को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया।


दूसरा मैच

उदयपुर मेवाड रॉयल्स बनाम अजमेर मेरू वॉरियर्स के मध्य खेला गया। अजमेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। अजमेर टीम के कप्तान जीतू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 45 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। नदीम तंवर ने 23 और अफ्फ ान खान ने 16 रन बनाए। अजमेर टीम का पहला विकेट 10 रन के स्कोर पर ही कुनाल शर्मा के रूप में गिर गया, लेकिन उसके बाद जीतू सिंह ने अफ्फ ान खान के साथ मिलकर दूसरे विकेट लिए 7.3 ओवर में 76 रन जोड़े। उसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारियां करके अजमेर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन पर पहुंचा दिया।। गेंदबाजी करते हुए फि रकी गेंदबाज सोहेल खान ने 4 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। हर्षित अग्रवाल, चंकी पाण्ड़े और मोहब्बत हुसैन को 1-1 विकेट मिले।


जवाबी पारी खेलते हुए उदयपुर टीम ने तेज तर्रार शुरूआत की, लेकिन मोहब्बत हुसैन के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद टीम के बल्लेबाज सस्ते में आउट होते गए और पूरी टीम 19.4 ओवर में 135 रन ही बना पाई। मध्यक्रम के बल्लेबाज तन्मय तिवारी ने 34 रन बनाकर कुछ समय तक संघर्ष किया, किन्तु वह टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके। तन्मय तिवारी के आलावा कप्तान संजय भारती ने 29 रन बनाए और चंकी पाण्डे ने 16 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए अजमेर टीम के कप्तान जीतू सिंह ने बल्लेबाजी के बाद धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर मे 20 रन देकर 3 विकेट लिए। स्पिन गेंदबाज शेखर नायक को 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट मिले। अफ्फ ान खान को 2, कुनाल शर्मा व हबीबुर्रहमान को 1-1 विकेट मिले। अजमेर टीम ने यह मैच 26 रनों से जीतते हुए सेमीफ ाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

मोशन एजुकेशन के निदेशक नितिन विजय ने अजमेर टीम के कप्तान जीतू सिंह के ऑल राउण्डर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया।