8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा अध्यक्ष के प्रयास,कोरोना से लड़ने को रेडक्रॉस सोसाइटी ने 50 लाख राशि के दिए पीपीई किट,उपकरण

covid-19 रेड क्रॉस सोसाइटी ने सौपें सुरक्षा उपकरण

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

May 08, 2020

लोकसभा अध्यक्ष के प्रयास काम आए,कोरोना से लड़ने को रेडक्रॉस सोसाइटी ने 50 लाख राशि के दिए पीपीपी किट और उपकरण

लोकसभा अध्यक्ष के प्रयास काम आए,कोरोना से लड़ने को रेडक्रॉस सोसाइटी ने 50 लाख राशि के दिए पीपीपी किट और उपकरण


कोटा . विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी ने सुरक्षा उपकरण सौपें । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिऐ पूरे देश में किए जा रहे प्रयासों के तहत विश्व रेड क्राॅस दिवस के अवसर पर रेड क्राॅस सोसायटी कोटा के द्वारा मानव सेवा का कार्य लगातार जारी है।

शुक्रवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के स्थापना दिवस पर कोटा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने बधाई देते हुए कोटा कलेक्टर एवं सोसाइटी के अध्यक्ष ओम कसेरा को 200 पीपीई किट, एक हजार बेडशीट एवं दो हजार मास्क एमबीएस हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन सक्सेना को कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए प्रदान किए।


सोसाइटी के चेयरमैन राजेश बिरला ने बताया कि को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासो से 50 लाख रुपये की राशि पावर फाईनेंस काॅरपोरेशन के माध्यम से उपलब्घ करवाई गई थी। कोरोना के खिलाफ लडाई में सोसायटी के हरसंभव सहयोग कर रही है। राजेश बिरला ने कहा कि मानव सेवा रेड क्रॉस सोसाइटी सेवा के उद्देश्य को लेकर पूरी दुनिया मे रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्योे के द्वारा कार्य किया जा रहा है।

ऐेसे में कोटा रेड क्राॅस सोसायटी भी मानव सेवा के अन्तर्राष्ट्रीय अभियान को आगे बढाते हुऐ कोविड 19 के इस दौर में लगातार कमजोर वर्ग को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, संक्रमण से बचाव को लेकर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध करवाने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से शहर की आवासीय काॅलोनियों में मिनी स्प्रे मशीनों के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के डायरेक्टर्स जगदीश जिंदल, अशोक मीणा, महेश गुप्ता, सुभाष जैन, मोहनलाल , लक्ष्मण नैनानी एवं अनीस राइन आदि उपस्थित थे।