21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा विश्वविद्यालय: शोध कार्य जमा नहीं करवाने वाले 65 शोधार्थियों का पंजीयन रदद् होगा

कोटा विश्वविद्यालय कोटा के शोध मण्डल की छठी बैठक सोमवार को सरस्वती भवन के बैठक कक्ष में कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह की अध्यक्षता में हुई। निदेशक शोध प्रो. आशुरानी ने बताया किया कि पूर्व निर्धारित एजेण्डे की 12 मदों पर सभी सदस्यों ने चर्चा की। बैठक में सदस्य सचिव उपकुलसचिव (शोध) डॉ. विपुल शर्मा ने बताया कि नए चयनित अभ्यर्थियों व शोध पर्यवेक्षकों का अनुमोदन किया गया।  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Apr 19, 2022

कोटा विश्वविद्यालय: शोध कार्य जमा नहीं करवाने वाले 65 शोधार्थियों का पंजीयन रदद् होगा

कोटा विश्वविद्यालय: शोध कार्य जमा नहीं करवाने वाले 65 शोधार्थियों का पंजीयन रदद् होगा

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय कोटा के शोध मण्डल की छठी बैठक सोमवार को सरस्वती भवन के बैठक कक्ष में कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह की अध्यक्षता में हुई। निदेशक शोध प्रो. आशुरानी ने बताया किया कि पूर्व निर्धारित एजेण्डे की 12 मदों पर सभी सदस्यों ने चर्चा की। बैठक में सदस्य सचिव उपकुलसचिव (शोध) डॉ. विपुल शर्मा ने बताया कि नए चयनित अभ्यर्थियों व शोध पर्यवेक्षकों का अनुमोदन किया गया। पीएच.डी प्रवेश कार्यक्रम 2021 का परिणाम अनुमोदित कियाा। शोध पर्यवेक्षकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर 25 शोधार्थियों व शोध अवधि पूरी होने तक भी अपना शोध कार्य जमा नहीं करवाने वाले 65 शोधार्थियों का पंजीयन रदद् करने का निर्णय लिया गया। इससे शोध केन्द्रों पर शोधार्थी, शोध पर्यवेक्षकों के अनुपात में सुधार आएगा। वहीं, शोध कार्य करने के लिए नए आवेदकों के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। परीक्षकों को दिए जाने वाले पारिश्रमिक राशि व शुल्क में भी संशोधन किया गया।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/jee-main-2022-phase-1-application-process-resumes-7475718/

इन्स्टीट्यूशनल रिसर्च इथिकल कमेटी का गठन होगा

शोध मण्डल ने निर्णय लिया कि विवि में कुलपति द्वारा वरिष्ठ शिक्षाविदें की समिति का गठन किया जाएगा। जो शोधार्थियों व शोध पर्यवेक्षकों के बीच में बेहतर तालमेल बनाये रखने का कार्य करेगी।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/campaign-with-village-administration-kota-news-kota-7475327/

10 शोधार्थियों को अध्यापन व शोध छात्रवृत्ति देने की अनुशंसा

कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह ने बताया कि कुल 10 शोधार्थियों को अध्यापन व शोध छात्रवृत्ति देने का निर्णय किया गया। यह छात्रवृत्ति ऐसे होनहार शोधार्थियों को दी जाएगी जो किसी अन्य संस्था या सरकारी एजेन्सी से छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं कर रहे हो। चयन समिति की अनुशंसा पर प्रत्येक विभाग के दो शोधार्थियों को प्रथम दो वर्ष तक 8 हजार प्रतिमाह व कार्य सुचारू रूप से चलने पर 10 हजार प्रतिमाह, अगले दो वर्ष तक छात्रवृत्ति के रूप में शोधार्थी को दिए जाएंगे। ऐसे शोधार्थी विवि के विभागों में छात्र-छात्राओं को अध्ययन भी करवा सकेंगे।

बैठक में उड़ीसा के पूर्व कुलपति प्रो. इशान पेट्रो, राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ के प्राचार्य डॉ. फू लसिंह गुर्जर, प्रो. रीना दाधीच, डॉ. अनिता कोठारी, डॉ. अनिता सुखववाल, डॉ. के. के. शर्मा, डॉ. चन्द्रजीत सिंह, डॉ. ज्ञानेश्वर मीना उपस्थित रहे।