14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में धार्मिक आयोजन

कोटा में विभिन्न धार्मिक सभाओं का आयोजन

2 min read
Google source verification
Religious work

Religious work

अभिषेक किया, लाडू चढ़ाया

कोटा. दिगम्बर जैन मंदिर विज्ञान नगर में मंगलवार को भगवान शांतिनाथ का जन्म कल्याणक, तप कल्याणक एवं मोक्ष कल्याणक दिवस आचार्य शशांक सागर के सानिध्य में मनाया गया।
मंदिर समिति अध्यक्ष राजमल पाटोदी ने बताया कि अभिषेक विधि के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। फिर मूलनायक वेदी में विराजमान शांतिनाथ भगवान का कलशाभिषेक व शांतिधारा की गई। सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ को सोलह किलो का निर्वाण मोदक अर्पित किया गया। भक्तामर मंडल विधान का आयोजन भी किया गया। धर्मसभा में शशांक सागर ने कहा कि जीवन में शांति स्थापित करें। संतोषी बनने की आवश्यकता है। मंदिर समिति के मंत्री पी.के.हरसोरा ने बताया कि आईआईटी में ऑल इन्डिया में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सहिल जैन का अभिनन्दन किया गया।

बड़े नसीबों से मिली है शब-ए-कद्र, जुट जाएं जिक्र-ए-इलाही में, खुदा बख्श देगा जहन्नुम की आग से

कथा के समापन पर भण्डारा

कोटा. रानपुर में चारभुजाजी महाराज के प्रांगण में चल रही राम कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इससे पहले कथा में कथा वाचक सचिदानंद बाल प्रभु ने कहा कि हमेशा ही सत्य की विजयी होती है। चारभुजा नव युवक मंडल के सदस्य मिथुन बैरागी व नन्दलाल सुमन ने बताया कि रावण वध के साथ ही राम कथा का समापन हुआ।

Read More:मन को नियंत्रित करने की कठोर साधना एतकाफ

भक्ति से दु:खों का निवारण

कोटा. दादाबाड़ी विस्तार योजना स्थित रामेश्वर धाम में आयोजित भागवत कथा मंगलवार को सम्पन्न हो गई। समापन पर आचार्य समेंत कुमार शास्त्री ने सुदामा चरित्र प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि मित्र एक हो, लेकिन एेसा कि हर पल साथ खड़ा रहे। भेदभाव न करे। जैसे सुदामा के मित्र कृष्ण। हम भी मित्रता का गलत फायदा नहीं उठाएं। विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं छोडऩा चाहिए और सच के सहारे चलना चाहिए। इस मौके पर प्रसंग के अनुरूप झांकी भी सजाई गई। कथा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शुरू में विधायक संदीप शर्मा ने व्यास पूजन किया। समिति के अध्यक्ष उद्धवदास मरचुनिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Read more:आदिवासी सीखेंगे आधुनिक खेती-पशुपालन