
सिटी मॉल में फिनलैंड की हाइड्रोलिक लैडर का रेस्क्यू प्रदर्शन
कोटा. शहर में अब अत्याधुनिक लैडर से करीब 20 मंजिल (60 मीटर) ऊंची इमारतों की आग भी बुझाई जा सकेगी। साथ ही ऊंची इमारतों में फंसे लोगों काे आसानी से रेस्क्यू किया जा सकेगा। नगर निगम की ओर से सोमवार को सिटी मॉल में फिनलैंड से मंगवाई गई 15 करोड़ की अत्याधुनिक एरियल हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफार्म मशीन का प्रदर्शन किया गया।
फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग ने कोटा समेत प्रदेश के पांच शहरों को 15 करोड़ रुपए की लागत की अत्याधुनिक लैडर उपलब्ध करवाई है। दोनों निगमों को संयुक्त रूप से यह मशीन उपलब्ध करवाई गई है। मशीन के कोटा पहुंचने के बाद विशेषज्ञ इंजीनियर की ओर से कोटा फायर ब्रिगेड के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को इसका पहली बार प्रदर्शन किया गया।यह है विशेषता
एरियल हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफार्म मशीन 60 मीटर ऊंचाई तक फायर फाइटिंग व रेस्क्यू में काम आएगी। मशीन से वाटर वाउजर कनेक्ट कर ऊंचाई की आग बुझाई जा सकेगी। लैडर मशीन को ऑटोमेटिक कंप्यूटराइज सिस्टम को रिमोट से चलाया जा सकता है। मशीन का केज काफी बड़ा है। इसमें एक साथ पांच आदमी बैठकर जा सकेंगे। आपातकाल में एक साथ चार लोगों को इमारत से नीचे लाया जा सकता है। कोटा में आवासीय मल्टी स्टोरी इमारतों की संख्या में बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस लैडर मशीन की दरकार महसूस की जा रही थी। निगम के पास 44 मीटर ऊंचाई तक आग बुझाने की क्षमता वाली लैडर मशीन पहले से मौजूद है।
Published on:
27 Feb 2023 10:24 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
