8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक ! शादी वाले घर में मौत का न्योता

लौटते समय कार के सामने आई नील गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और हुआ दर्दनाक हादसा

2 min read
Google source verification
Accident

कोटा . बूंदी. परिवार में बेटी की शादी की खुशी का माहौल था। वह मातम में बदल गया। हंसते-गाते परिजनों में रोना-पीटना मच गया। एक साथ चार शव घर पहुंचे तो घर में मौजूद किसी की रुलाई नहीं थमी।भीलवाड़ा से शादी का न्योता देकर लौटते समय रविवार देर रात को डाबी थाना क्षेत्र में टोल नाके के पास कार पलटने से मार्बल व्यवसायी केशवपुरा निवासी सम्पत राज शर्मा (58), पत्नी सीमा(54), बहू नीतू (36) पत्नी दीपक की मौत हो गई। हादसे में गंभीर घायल पोती जिया (8) की सोमवार दोपहर बाद तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Read More: देहदान है महादान, आप भी इससे बचा सकते है लोगों का जीवन

पुलिस और परिजन राजकुमार शर्मा ने बताया कि मृतक सम्पत राज की बेटी नीलम की 6 फरवरी को और बेटे मनीष की जून में शादी तय है। सम्पत राज परिवार के साथ मनीष के ससुराल में बेटी की शादी का कार्ड देने भीलवाड़ा गए थे। लौटते समय कार के सामने आई नील गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और दर्दनाक हादसा हो गया।

Read More: जिनकी कीमत समझ चीन विघटित होने से बाल-बाल बचा, भारतीयों को भी उन मूल्यों को समझना होगा

साथ उठी तीन अर्थियां

सम्पत राज की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि शेष अन्य चारों घायलों को एम्बुलेंस से तलवंडी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद सीमा व नीतू को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दोनों का पोस्टमार्टम नहीं कराया और उनके शव लेकर घर चले गए। दोपहर बाद पोस्ट मार्टम के बाद सम्पत राज का शव घर पहुंचा। एक साथ तीन अर्थियां उठी तो देखने वालों की रूलाई फूट पड़ी। बड़ी मुश्किल से रिश्तेदारों ने परिजनों को संभाला। अंतिम संस्कार के बीच में जब पोती जीया की मौत की सूचना आई तो एक बार फिर परिजन बिलख पड़े।

IMAGE CREDIT: Patrika

आधे घंटे तक तलाशते रहे कार

हादसे के बाद पुलिस हाइवे पर आधे घंटे तक कार को तलाशती रही। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना पर गश्ती दल पहुंचा, लेकिन हाइवे पर क्षतिग्रस्त कार कहीं दिखाई नहीं पड़ी। कार सड़क से दूर किनारे पर बनी वन विभाग की सुरक्षा दीवार को तोड़कर खाई में जा गिरी थी। रात का अंधेरा होने से कार को तलाशने में मशक्कत करनी पड़ी। कार के कई बार पलटी मारने से वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। कार में फंसे घायलों को निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

Read More: अंशिका के सिर पर सजा मिस कोटा का ताज , कवल बनी बेस्ट मॉम

बिखरे शादी के कार्ड देख हर आंख नम

हादसे के बाद सोमवार सुबह क्षतिग्रस्त कार के पास शादी के कार्ड और अन्य सामान देख हर आंख नम हो गई। हादसे कार में रखे शादी के सामान बाहर बिखर गए।