
crime,accident,bus accident,road accident,ujjain news,
उज्जैन. बडऩगर रोड बाईपास पर सोमवार को बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन पलटी खाकर खेत में जा गिरे। दुर्घटना में में कार चालक की मौत हो गई। वहीं समीप बैठे दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। बस में सवार यात्रियों को कांच फोड़कर बाहर निकालना पड़ा। तेज रफ्तार बस असंतुलित होकर कार पर जा गिरी। इससे कार चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों वाहनों ने खाई पलटी, खेत में जा गिरे
बडऩगर रोड स्थित गैस गोडाउन के पास एक निजी यात्री बस व कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन सड़क से पलटी खाकर खेत में जा गिरे। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार यात्रियों में से दो को मामूली चोटें आई हैं। सभी यात्री बमुश्किल कांच फोड़कर बस से बाहर निकले। महाकाल थाना टीआई एमएस परमार के अनुसार सुबह 7.30 बजे बदनावर से बीके यादव कंपनी की बस उज्जैन की ओर आ रही थी, जिसमें तकरीबन 50 से 55 सवारी थी। तभी भूखी माता के नजदीक बडऩगर बाईपास पर सामने से आ रही कार एमपी-09-1608 में सीधी भिड़ंत हो गई।
दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी
दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी टक्कर के बाद दोनों गाडय़िां पलटी खाकर खेत में जा गिरीं। दुर्घटना में कार में सवार इंगोरिया निवासी राहुल पिता भरत सोलंकी 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ कार में मौजूद गौतमपुरा निवासी शुभम पिता हाकम 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लोगों ने डायल १०० पर दी।
मौके से भागे ड्राइवर-कंडक्टर
महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में बस सवार यात्री बस के बाहर निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस सवार दो लोगों को अधिक चोट आई, बाकी यात्री सामान्य रूप से जख्मी हुए हैं। ड्राइवर-कंडक्टर मौके से भाग निकले। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि कार में सवार गंभीर घायल युवक शुभम कॉलेज का छात्र है और चालक राहुल उसका मामा है। परिजनों को इसकी सूचना देकर बुलाया। मृतक के पिता भरत सोलंकी ने बताया कि उनका पुत्र राहुल तथा उसका मामा शुभम दोनों मेलों में बच्चों की रेल चलाने का कार्य करते हैं। कार से जा रहे थे उस दौरान घटना घटी। राहुल तथा शुभम के बीच मामा-भांजे का रिश्ता है। पुलिस बस के ड्राइवर की तलाश कर रही है।
Published on:
22 Jan 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
