
जौरा पुलिस थाना।
जौरा/मुरैना. पिछले कुछ माह से नगर में चोर पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं। थाने के सामने व आसपास एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। चोरियों को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है। इसलिए चोर मनमानी कर रहे हैं। नगर में सात महीने में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, उनमें सबसे अधिक चोरियां थाने के सामने या फिर आसपास ही हुई हैं। विडंवना यह है कि पुलिस थाने के आसपास गश्त को टाइट नहीं कर रही है तो नगर की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
जौरा में थाना प्रभारी रमेश डांडे, प्रवीण त्रिपाठी और वर्तमान में सुनील कुशवाह हैं। इनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा चोरियां जौरा में हुई हैं। थाने के गेट के ठीक सामने करीब दो सौ फीट दूरी पर आधा दर्जन, थाने के पीछे भी आधा दर्जन, थाने के बगल में दो और कुछ दूरी पर आधा दर्जन चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी कि इन चोरियों में लोकल का गिरोह है या बाहर का। थाने के सामने चोरी होना तो पुलिस के मुंह पर तमाचा है, क्योंकि थाने में हर समय संतरी बंदूक लिए ड्यूटी पर तैनात रहता है और थाने के गेट के सामने चोरियों का सिलसिला जारी है। चोरों का दुस्साहस देखो कि वह चोरियां थाने के इर्द-गिर्द ही कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इसको चैलेंज के रूप में नहीं ले रही है। अगर यही हाल रहा तो किसी थाने से चोर हथियार व अन्य सामान भी समेट कर ले जा सकते हैं।
थाने के सामने से हुईं चोरियां
२३ मई २०१७ की रात को कश्मीर होटल से चोरी।
२५ जुलाई की रात को इंदर लाल त्यागी की ऑटो पार्ट्स की दुकान से चोरी।
२७ जुलाई को फिर से इंदर लाल त्यागी की ऑटो पार्ट्स की दुकान से चोरी।
३१ जुलाई की रात को डॉ. सुरेश शर्मा की दुकान से चोरी।
०३ अगस्त की रात को पवन सिंहल की सीमेंट एजेंसी से चोरी।
२९ दिसंबर की रात को चित्रकूट मिष्ठान भंडार से चोरी।
थाने के पीछे हुई चोरियां
१४ अगस्त को दिन में नायब तहसीलदार कल्पना कुशवाह के शासकीय आवास से चोरी।
२१-२२ अगस्त की दरम्यानी रात को नायब तहसीलदार महेश माहौर व रमेश तोमर के यहां चोरी।
२६-२७ अगस्त की दरम्यानी रात को न्यायाधीश जेपी चिढ़ार के यहां चोरी।
२० सितंबर को दिन में फिर से नायब तहसीलदार कल्पना कुशवाह के यहां चोरी।
२०-२१ अक्टूबर की दरम्यानी रात को हरीशंकर मुदगल के यहां से साढ़े लाख की चोरी।
थाने के बगल से हुई चोरियां
०५ अक्टूबर की रात को सौरव किराना स्टोर से चोरी।
१६ जनवरी २०१८ की रात को कमलेश सिंहल के किराना स्टोर से चोरी।
१९ जनवरी २०१८ की रात को लोकेन्द्र शर्मा की बीज की दुकान से चार पहिया वाहन लगाकर क्विंटलों बीज व दवा भर ले गए चोर।
थाने से कुछ दूरी पर हुई चोरियां
०६ मई २०१७ की रात को बृजकिशोर के घर से चोरी।
२१ सितंबर की रात को चोर चार दुकान कैलादेवी मेडिकल स्टोर, विशंभर किराना स्टोर, शिवकुमार मेडिकल स्टोर, धर्मेन्द्र मोबाइल सेंटर से चोरी कर ले गए।
०२ अक्टूबर की रात को भारद्वाज किराना स्टोर से चोरी।
१२ अक्टूबर को दिनदहाड़े न्यायाधीश दानिश अली के सरकारी आवास से चोरी।
कथन
गस्त को टाइट किया है, रात दो बजे तक मैं स्वयं गस्त करता हूं। एमएस रोड पर दो सिपाही बाइक से, एफआरबी और थाने की गाड़ी गस्त करती है। मैंने अभी हाल में ही थाना प्रभारी को निर्देशित किया है, हर हाल में चोरियां टे्रस होना चाहिए।
आरकेएस राठौर, एसडीओपी, जौरा
Published on:
22 Jan 2018 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
