13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी वारदात : रात में सुनसान जंगल में ट्रेन रोक लाखों के जेवर व नकदी लूटी

इंदौर-जयपुर यात्री ट्रेन के एसी कोच में हुई वारदात, शामगढ़ व भवानीमंडी रेलवे स्टेशन के बीच का मामला, पीडि़तों ने जयपुर जीआरपी में दी है रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
kota news

बड़ी वारदात : रात में सुनसान जंगल में ट्रेन रोक लाखों के जेवर व नकदी लूटी

भवानीमंडी. इंदौर-जयपुर यात्री ट्रेन से मंगलवार तड़के करीब 2.50 बजे शामगढ़ व भवानीमंडी रेलवे स्टेशनों के बीच जंगल में गाड़ी रोक कर अज्ञात बदमाशों की गैंग ने जयपुर की ओर सफर कर रही महिलाओं के बैग छीन लाखों रुपयों की नकदी व सोने व हीरे के आभूषण लूट लिए। घटना के दो दिन बाद भी जीआरपी यह तय नहीं कर सकी कि घटनास्थल क्षेत्र कौन सा है। मामला राजस्थान व मध्यप्रदेश में उलझा दिखाई दे रहा है। जबकि वारदात होने केबाद पीडि़तों ने जयपुर पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

नवरात्र का पहला दिन, मां शैलपुत्री की पूजाविधि और महत्व जानें...

जयपुर में दी गई रिपोर्ट में एमजी रोड लुकागंज इंदौर निवासी मंजू कासलीवाल पत्नी संजय कांसलीवाल ने बताया कि वो कोच ए-2 फस्र्ट एसी में सीट नंबर 07 में सफर कर रही थी। वो भी पर्स को पकड़ कर सो रही थी। इसी बीच गाड़ी रुकने के साथ ही उसका पर्स कोई छीन कर भाग गया। इसका पता उसे रामगंजमंडी ट्रेन के पहुंचने के बाद लगा। जिसमें 2 लाख नकद, सोने के जेवर, हीरे की अंगूठी, कान के झुमके, चूड़ी सेट, महंगी घड़ी थी। इनका कुल मूल्य करीब करीब 22 लाख रुपए है। साथ ही महंगा मोबाईल, दोएटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बैग में था। इसी प्रकार पिं्रसेस गार्डन, पल्ल्वन वैकुुण्ड धाम इंदौर निवासी उदयन अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार रात इंदौर से जयपुर जाने के लिए बी-1 एसी कोच सीट नंबर 50, 51 में सफर कर रहे थे। इस बीच रात्रि करीब 2.50 बजे शामगढ़ व भवानीमंडी रेलवे स्टेशनों के बीच जंगल में गाड़ी रुकी। इस दौरान समीप सो रही उनकी पत्नी रितु अग्रवाल पर्स को अपने कंधे से लपेट कर सो रही थी। इसी बीच एक अज्ञात जनों आया एवं
पर्स छीन कर खड़ी ट्रेन से नीचे उतर गया। जिसमे 50 हजार नकद व 70 हजार रुपए के मोबाइल थे।

'गृहमंत्री के कार्यक्रम में चोरी हो जाए, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या है'

नहीं मिल पाई मदद
पीडि़त उदयन अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन चलने लगी, जब वो सुबह करीब 4.28 बजे कोटा पहुंचे तो पुलिस की भी मदद नहीं मिल पाई। जयपुर पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रेन में जीआरपी व आरपीएफ के जवान इंदौर से नागदा तक ही आए थे। नागदा से कोटा के बीच ट्रेन की सुरक्षा को लेकर कोई धणी धोरी नहीं था। ट्रेन चोरों के हवाले थी। जब वो ट्रेन में अटेण्डेड को ढूंढने लगे तो वो भी नहीं मिला।

टाल रहीं शामगढ़ जीआरपी
दोनों फरियादियों ने लूट की वारदात करीब 2.50 बजे होना बताया। इस दौरान इंदौर-जयपुर यात्री गाड़ी शामगढ़ व भवानीमंडी के बीच ही थी, इस बात की पुष्टि भवानीमंडी रेलवे स्टेशन मास्टर ने की। यह गाड़ी स्टेशन से 3.24 बजे पास हुई थी। जिससे घटना मध्यप्रदेश क्षेत्र में ही होना संभावित है। मध्यप्रदेश पुलिस बेवजह घटना राजस्थान क्षेत्र में होना बता रही है।

घटना की रिपोर्ट जयपुर जीआरपी ने लिखी है। रिपोर्ट उनको मोबाइल पर प्राप्त हो गई है लेकिन घटनास्थल स्पष्ट नहीं है। ऐसे में मामला दर्ज नहीं हुआ है। एक फरियादी रामगंजमंडी बता रहा है, तो दूसरा शामगढ़ गरोठ-भवानीमंडी के बीच घटना होना। वैसे घटना के बारे में उच्चस्तरीय जांच हो रही है। रिपोर्ट उनके पास मेल से नहीं आई है, पहले वो अजमेर जाएगी, फिर इंदौर से उनके पास आएगी। जिसमे समय लगता है।

बी.एस कुशवाहा, एएसआई शामगढ़ जीआरपी