
कोटा .
दीगोद क्षेत्र के छीपड़दा गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर कर स्मार्ट विलेज बनाने की योजना को साकार करने के क्रम में उक्त गांव छीपडदा को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा द्वारा गोद लेने का औपचारिकता की गई । इस अवसर निमोदा पंचायत के चंबल तटिय गांव में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति नरेंद्र प्रताप कौशिक द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार नवनंद सिंह, विश्वविद्यालय के समन्वय डॉ. चंद्रदेव प्रसाद, प्रधान भुपेन्द्र सिंह हाडा, जिला परिषद सदस्य जसवंत सिंह चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मनीषशर्मा विशिष्टअतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह का आरम्भ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलन के पश्चात स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा भारत माता वंदना ,राष्ट्गान और स्वागत गीत के साथ हुआ। अतिथियों का ग्राम के प्रबुद्ध जनों द्वारा माल्याअर्पण कर तथा बालिकाओं द्वारा तिलक आरती के द्वारा किया गया। तथा हजारीलाल गोस्वामी द्वारा स्वागत भाषण उद्बबोधित किया गया।
स्वागत के पश्चात कुलपति नरेंद्र प्रताप कौशिक ने अपने उदबोधन में उपस्थित जनसमुह को गोद लिए गए गांव की समुचित शिक्षा ,स्वास्थय ,परिवहन सुविधा सफाई, बिजली ,शुद्ध पेयजल , रोजगार ,उन्नत कृषि ,विकसीत संचार प्रणाली सहित विभिन्न मूलभूत समस्याओं को हर संभव प्रयासों द्वारा दूर करने की बात कही ।
जनसभा को विशिष्ट अतिथि प्रधान भूपेन्द्र सिंह हाडा ,वाइस चांसलर राजीव गुप्ता ,सहित जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य ने भी सम्बोथित किया ।
समारोह में गांव वालों की ओर से अध्यक्व अन्य अतिथियों का व अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप कौशिक द्वारा गांव के 17 विभिन्न जाति वर्ग व वरिष्ठ जनों को भी सम्मानित किया गया ।
आरटीयू कोटा से आए उच्च पदाधिकारियों ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद कर उनकी सामाजिक आर्थिक, शैक्षिक ,साफ सफाई ,पर्यावरणीय विषय पर चर्चा की। गांव भ्रमण के दौरान स्थानीय माध्यिमक विद्यालय का अवलोकन करते हुए विद्यालय के परिणाम व शिक्षण स्तर पर संतोष प्रकट किया ।
सभा का संचालन स्थानीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पं. घनश्याम गौतम ने किया ।
समारोह सभा में जगन्नाथ स्वामी, भैरुलाल गुर्जर, रामचंद्र यादव, रामकरण सुमन, श्याम मोहन यादव,ब्रजबिहारी यादव सहित बडी संख्या में गांव के प्रबुद्धजन, महिला, पुरूष व स्कूली छात्र छात्राऐं उपस्थित थे।
सभा के अंत में स्थानीय ग्रामीण ओमप्रकाश स्वामी द्वारा आभार उद्बबोधन प्रस्तुत किया गया ।
Published on:
17 Nov 2017 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
