7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों ने बेरहमी से छात्रा को पीटा, प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रावतभाटा में शिक्षकों ने छात्रा को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह स्कूल में ही बेहोश हो गई। परिजनों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

2 min read
Google source verification
Student tortured in Rawatbhata, Student torture by Teachers, school girl beaten by Teachers, girl beaten by Teachers in rawatbhata, Rawatbhata News, School in Rawatbhata, Rajasthan News, pradyumna Murder Case, Rayon Murder Case, Patrika News,

school girl beaten by Teachers in rawatbhata

रावतभाटा के गांव झरझनी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कक्षा 9 की छात्रा की इस कदर पिटा कि वह बेहोश हो गई। पिटाई से छात्रा के हाथ में गंभीर चोट आई है। उपचार के लिए छात्रा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी ने विद्यालय पहुंच कर पूछताछ की। इधर, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रधानाचार्या के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।







झरझनी निवासी शंकर वैष्णव ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री उमा वैष्णव आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है। सोमवार को प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या राजबीरी देवी ने गत दिनों से स्कूल नहीं आने की बात कहते हुए पिटाई की, जिससे उसका बायां हाथ चोटिल हो गया। बालिका जब रोती हुई घर पहुंची तो परिजनों ने उससे पूछताछ की। इस पर बालिका ने आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन सरपंच रामदयाल मीणा के पास पहुंचे। इसके बाद सरपंच, ग्रामीण व परिजन बालिका को लेकर रावतभाटा थाने गए तथा प्रधानाचार्या के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Read More: बारां के निजी स्कूल में तीसरी क्लास की छात्रा को शिक्षकों ने किया प्रताड़ित, लगवाईं 70 उठक बैठक

हॉस्पिटल में एडमिट हुई छात्रा

पुलिस ने प्रधानाचार्या राजबीरी देवी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया। परिजन बालिका उमा को उपचार के लिए रावतभाटा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया। बालिका के हाथ का एक्स-रे किया गया है। फिलहाल बालिका के हाथ में सूजन है। छात्रा की पिटाई की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उपखंड अधिकारी ने विद्यालय पहुंच कर शिक्षकों और छात्रों से घटना के बारे में पूछताछ की।

Read More: #sehatsudharosarkar: कोटा में खतरनाक हुआ डेंगू, छीनी दो लोगों की आंखों की रोशनी

आरोपों से मुकरी प्रधानाचार्या

छात्रा को पीटने के मामले में जब झरझनी माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या राजबीरी देवी से बात की तो वह ऐसी किसी भी घटना से साफ मुकर गईं। उन्होंने कहा कि मैंने बालिका की पिटाई नहीं की। कुछ लोग मेरे खिलाफ माहौल बना रहे हैं, लेकिन छात्रा को चोट कैसे लगी इसका वह जवाब नहीं दे सकीं। वहीं रावतभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सालय प्रभारी डॉ.अनिल जाटव का कहना है कि छात्रा के हाथ में मसल्स फ्रेक्चर लग रहा है। एक्सरे कराया गया है इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, लेकिन पिटाई से छात्रा बेहद डरी हुई थी और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।