
लू के थपेड़ों के बीच चम्बल नदी से निगरानी,एसडीआरएफ जवान रात दिन निगाहें जमा दे रहे सुरक्षा
कोटा.कोरोना वायरस के कहर के बीच पूरे देश में गर्मी और लू ने सितम ढाना शुरू कर दिया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है और लोगों को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। वही तेज गर्मी और लू के बीच भी एसडीआरएफ के जवान चंबल नदी कर्फ्यू क्षेत्र पर लगातर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद है।
पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी के दौरान तेज लू और गर्मी में अपनी दोहरी जिम्मेदारी का बखूबी पालन कर रहे हैं। ताकि कोरोना काल में कोटा के कर्फ्यूग्रस्त इलाके से कोई नदी पार करके दूसरे इलाके में नहीं जा सके, इसके लिए दिन-रात चंबल नदी में चौकसी की जा रही है।
टीमें दिन-रात नाव से कर रही निगरानी
हेड कांस्टेबल सहित 6 कांस्टेबल 12-12 घंटे की डयूटी के तहत दिन रात नदी में नाव से निगरानी करने में जुटे हुए है। कोरोना प्रभावित कैथूनीपोल,रामपुरा व मकबरा इलाको को कर्फ्यू ग्रस्त होने के कारण सील किया गया था। कुछ इलाकों में राहत दी गई लेकिन मकबरा क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है।
कई लोगो के नदी पार करके सकतपुरा कुन्हाड़ी इलाके में जाने की शिकायतें बढ़ती जा रही थी इसी के मद्देनजर प्रशासन ने इन इलाकों में निगरानी को लेकर आदेश दिए थे जिसके तहत इंस्पेक्टर प्रेम चन्द मीणा ने यहां एसडीआरएफ टीम की तैनाती की। ये टीम 15 अप्रैल से लगतार पानी में रहकर चौकसी कर रही है।
सभी का एक ही लक्ष्य कोराना को हराना
हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा का कहना है कि कोरो ना को हराने के लिए 50 डिग्री टेंप्रेचर को भी सहन कर सकते है। टीम का एक ही लक्ष्य है कोरोना को हराना और इन क्षेत्रो को संक्रमण से रोकना। चंबल नदी से एसडीआरएफ की टीम पांच थाना इलाकों कि निगरानी कर रही है। टीम में कांस्टेबल कालू लाल, सुरेश, राम लखन, भागवती प्रसाद विनोद कुमार, रामप्रसाद डयूटी कर रहे है।
Published on:
26 May 2020 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
