कोटा. अनन्तपुरा थाना क्षेत्र की बरड़ा बस्ती में 13 मार्च की रात दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट में गंभीर घायल एक व्यक्ति की बुधवार को एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझरिया ने बताया कि मृतक के भाई गणेश नायक ने पुलिस थाने मेंं रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 13 मार्च की रात 8 बजे करीब उसक पिता गोवरीलाल, बड़ा भाई मुकेश, गिरिराज व गोलू घर पर बाहर बैठे थे। इस दौरान अशोक पंकज आया और उसके भाई राहुल से कहा कि तूने मेरे मकान का ताला क्यों तोड़ा। अशोक गाली गलोच करने लगा तथा दोनों भाइयों सुरेश व सोनू को भी बुलाया लिया। सुरेश लोहे का तार बंधा हुआ डंडा लाया और उसके भाई मुकेश के सिर में जान से मारने की नियत से वार कर गंभीर चोटें पहुंचाई। मुकेश को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह मुकेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण में हत्या की धारा जोडकऱ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को बरड़ा बस्ती निवासी अशोक (28) कुमार, सुरेश (32) व सोनू (22) को गिरफ्तार कर लिया।