
निगम दस्ते की कार पर पथराव, गाड़ी का शीशा तोड़ा
कोटा. कोटा शहर में दुकानों पर बिक रहे चाइनीज मांझे की जप्ती करने पहुंची नगर निगम टीम की गाड़ी पर लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव से गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया। निगम कर्मियों ने इसकी सूचना बोरखेड़ा थाने में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम का मौका मुआयना किया।
टीम प्रभारी अब्दुल मतीन मंसूरी ने बताया कि सहायक अग्निशमन अधिकारी अजहर खान ने शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने व चाइनीज मांझे को जप्त करने के लिए टीम का गठन किया है, जो दोनों निगम क्षेत्रों में दुकान पर जांच के बाद चाइनीज मांझे की जब्ती का काम कर रही है। बुधवार शाम 4.30 बजे बोरखेड़ा में हनुमान मंदिर के पास एक पतंग की दुकान पर जांच के बाद वहां से 4 चाइनीज मांझे के रोल जब्त करने के बाद टीम गाड़ी में बैठकर रवाना हो रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फेंके। इससे गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया। यह सब दुकानदार के इशारे पर हुआ था। जिस समय पत्थरबाजी हुई उस दौरान गाड़ी में शाहनवाज अख्तर, गिरीश जादू, मोसीन शेख आगे की सीट पर बैठे हुए थे। अगर कोई कर्मचारी पीछे की सीट पर बैठा हुआ तो उसे भी चोट लगती। गाड़ी पर पत्थरबाजी की सूचना अधिकारियों को भी दे दी है। थाने से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया था। थाने में रिपोर्ट अधिकारी देंगे।
बोरखेड़ा के अलावा बजरंगनगर स्थित एक दुकान से 4 व तुल्लापुरा रेलवे कॉलोनी स्थित एक दुकान से 2 चाइनीज मांझे के रोल जब्त किए गए हैं। मंगलवार को भी टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों से 20 चाइनीज मांझे के जब्त किए गए थे।
Published on:
12 Jan 2022 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
