West Central Railway News: कोटा. फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी का शौक है तो हो जाएं तैयार, मोबाइल का कैमरा ऑन कीजिए और बना डालिए एक छोटा सा वीडियो। सफ्ताहभर बाद 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा तो बस इसी विषय पर वीडियो बनाना है। इस वीडियो से आप सोशल मीडिया पर छा सकते हैं और रेलवे से पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे जनसंपर्क विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठी पहल की है। रेलवे कर्मचारियों के लिए मंडल एवं जोनल स्तर पर एक शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तहत विभागीय शर्तों के अनुसार पर्यावरण पर आधारित शॉर्ट वीडियो बनाकर भेजना होगा। प्रतियोगिता में मुख्यालय, जबलपुर मंडल, कोटा मंडल एवं वर्कशॉप, भोपाल मंडल एवं वर्कशॉप में कार्यरत रेल कर्मचारी-अधिकारी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ कर्मचारियों की प्रतिभा को उजागर करना है।
ये भी पढें:https://www.patrika.com/kota-news/now-rdso-will-do-vande-bharat-trial-independently-8270705/
जीतना है पुरस्कार तो ये करें
इस प्रतियोगिता मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण सम्बन्धी विषयों पर 30 से 60 सेकंड का (1920 गुना 1080 एचडी फॉर्मेट) में एक शॉर्ट वीडियो मोबाइल से बनाकर ई-मेल आई डी missionlifewcr@gmail.com पर 31 मई तक भेजे जा सकेंगे। शॉर्ट वीडियो मोड 1:1 फॉर्मेट (स्क्वायर स्क्रीन मोड में हो। पर्यावरण सम्बन्धी सरकार के दिशा निर्देश व प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो। शॉर्ट वीडियो में कमेन्ट्री नहीं करें।
ये भी पढें:https://www.patrika.com/kota-news/kota-will-have-stoppage-of-palace-on-wheels-8270590/
इन सब्जेस्ट्स को करें शूट
भेजे किए गए वीडियो का कॉपीराइट पश्चिम मध्य रेलवे के पास होगा। वीडियो सेव एनर्जी, सेव वाटर, सेव नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक, एडॉप्ट सस्टेनेबल फूड, रिड्यूज वेस्ट, एडॉप्ट हैल्दी लाइफ स्टाइल तथा रिड्यूज ई-वेस्ट विषय पर बनवाए जाएंगे।
ऐसे मिलेगा पुरस्कार
शॉर्ट वीडियो का चयन मुख्यालय यूनिट, जबलपुर मंडल यूनिट, भोपाल मंडल एवं वर्कशॉप यूनिट तथा कोटा मंडल एवं वर्कशॉप समेत 4 यूनिट में से प्रत्येक यूनिट से तीन तीन शॉर्ट वीडियो का चयन (प्रथम, द्वितीय और तृतीय के रूप में) करते हुए कुल 12 वीडियो का चयन किया जाएगा।
चारों इकाइयों से चयनित प्रथम विजेता का शॉर्ट वीडियो बनाने वाले कर्मचारी-अधिकारी के टेस्टीमोनियल के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 5 जून को पोस्ट किया जाएगा। द्वितीय विजेता वीडियो 06 व तृतीय चयनित वीडियो 07 जून को पोस्ट किए जाएंगे। चयनित शॉर्ट वीडियो पश्चिम मध्य रेलवे के यू-ट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स व इन्स्टा रील के रूप में पोस्ट किए जाएंगे। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र भी मिलेंगे।