
मंदिर में चोरी
भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात चोरों ने एक साथ तीन मंदिरों पर धावा बोल दिया। चोर मंदिरों के ताले तोड़कर दानपेटी से नकदी चोरी कर ले गए। इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को थाने पर प्रदर्शन कर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मूर्ति चुराने का भी किया प्रयास
स्थानीय लोगों ने बताया कि रंगपुर रोड डडवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर, इसके पास संकट मोचन हनुमान मंदिर और वाल्मीकि बस्ती स्थित माताजी मंदिर में देर रात चोर ताले तोड़कर घुस गए। तीनों मंदिरों से चोर दानपेटी में रखी रकम चोरी कर ले गए। लोगों ने बताया कि सभी पेटियों में दो से तीन हजार रुपए थे। एक मंदिर में तो चोरों ने मूर्ति चुराने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। मंगलवार सुबह लोगों को इसका पता चला तो वे आक्रोशित हो गए। लोग एकत्र होकर थाने गए, जहां उन्होंने चोरों की गिरफ्तारी की मांग की।
आरोपियों की तलाश जारी
एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि तीन मंदिरों की दानपेटी से नकदी चोरी की रिपोर्ट मिली है। यह काम किसी स्मैकची का लगता है। मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। सीआई रामखिलाड़ी मीणा का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। आरोपित जल्दी ही पकड़ लेंगे।
चौपाटी बाजार से हटाया अतिक्रमण
नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक व राजस्व अनुभाग के दस्तों ने न्यायालय के आदेश की पालना में मंगलवार को शोपिंग सेंटर स्थित चौपाटी बाजार से अतिक्रमण हटाए। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास व राजस्व अधिकारी रिंकल गुप्ता की अगुवाई में निगम का दस्ता जेसीबी, डम्पर के साथ दोपहर बाद चौपाटी बाजार पहुंचा। वहां आईस्क्रीम, चाय-कॉफी व चाट के ठेले खड़े थे और कियोस्कों के पीछे बने गलियारे में भी ठेले, काउण्टर तथा टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। दस्ते ने कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा दिए।
Published on:
08 Nov 2017 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
