10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 3 हजार के लिए तोड़ डाले मंदिरों के ताले, लोग कर रहें गिरफ्तारी की मांग

चोरों ने देर रात तीन मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ताले तोड़ दानपेटी से चुराई नकदी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Nov 08, 2017

Theft in the temple, Temple in Kota, Demand for Arrest, Cash theft from donation boxes, Search for the accused, Encroachment, Municipal kota, Theft, Crime, Crime in Kota,  Police in Kota, Kota, Kota News, Rajasthan Patrika, Patrika News

मंदिर में चोरी

भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात चोरों ने एक साथ तीन मंदिरों पर धावा बोल दिया। चोर मंदिरों के ताले तोड़कर दानपेटी से नकदी चोरी कर ले गए। इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को थाने पर प्रदर्शन कर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Read More: गरीबी की ऐसी सजा सुनकर रो पड़ेंगे आप... लकड़ी तक के नहीं बचे पैसे तो ऐसे जलाया पत्नी का शव

मूर्ति चुराने का भी किया प्रयास

स्थानीय लोगों ने बताया कि रंगपुर रोड डडवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर, इसके पास संकट मोचन हनुमान मंदिर और वाल्मीकि बस्ती स्थित माताजी मंदिर में देर रात चोर ताले तोड़कर घुस गए। तीनों मंदिरों से चोर दानपेटी में रखी रकम चोरी कर ले गए। लोगों ने बताया कि सभी पेटियों में दो से तीन हजार रुपए थे। एक मंदिर में तो चोरों ने मूर्ति चुराने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। मंगलवार सुबह लोगों को इसका पता चला तो वे आक्रोशित हो गए। लोग एकत्र होकर थाने गए, जहां उन्होंने चोरों की गिरफ्तारी की मांग की।

Read More: #नोटबंदीः कोटा में पकड़ी गई थी 400 करोड़ की ब्लैक मनी, बैंकों में जमा हुए 750 करोड़ के पुराने नोट

आरोपियों की तलाश जारी

एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि तीन मंदिरों की दानपेटी से नकदी चोरी की रिपोर्ट मिली है। यह काम किसी स्मैकची का लगता है। मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। सीआई रामखिलाड़ी मीणा का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। आरोपित जल्दी ही पकड़ लेंगे।

Read More: बेटे के सामने मां से किया गैंग रेप फिर उतारा मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

चौपाटी बाजार से हटाया अतिक्रमण

नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक व राजस्व अनुभाग के दस्तों ने न्यायालय के आदेश की पालना में मंगलवार को शोपिंग सेंटर स्थित चौपाटी बाजार से अतिक्रमण हटाए। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास व राजस्व अधिकारी रिंकल गुप्ता की अगुवाई में निगम का दस्ता जेसीबी, डम्पर के साथ दोपहर बाद चौपाटी बाजार पहुंचा। वहां आईस्क्रीम, चाय-कॉफी व चाट के ठेले खड़े थे और कियोस्कों के पीछे बने गलियारे में भी ठेले, काउण्टर तथा टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। दस्ते ने कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा दिए।