10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इधर कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाया तो उधर अभियंता के दबाव में आकर JEn ने की खुदखुशी

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में सोमवार रात को एक युवती ने खुदकुशी की एवं कोटा निवासी कनिष्ठ अभियंता ने फंदा लगाया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Nov 21, 2017

Suicide

कोटा . कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में सोमवार रात को एक युवती ने फंदा लगकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है।
थानाधिकारी श्रीचंद सिंह ने बताया कि बिहार के आनंद कुआ निवासी मनीषा (19) पुत्री आनंद किशोर यहां लैंड मार्क सिटी स्थित संकल्प रेजीडेंसी में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। उसने रात को कमरे में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रात करीब 9 बजे जब छात्राओं को खाने के लिए बुलाया तो मनीषा ने कमरा नहीं खोला।

Read More: स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं हैं छात्राएं, पहले प्रिंसिपल और अब चपरासी ने की छेड़छाड़

इस पर उसकी सहपाठी छात्राओं ने खटकाया तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने पुलिस को बताया। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मीरा बेनीवाल व एएसआई अतर सिंह मौके पर पहुंचे। कमरा खोला तो वह लटकी हुई थी। कमरे में लाइट जली हुई व मेज पर किताबें रखी हुई थी।
पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है। खुदकुशी का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Read More: गुस्से पर काबू रखा होता तो आज जेल नहीं जाना पडता

कोटा निवासी कनिष्ठ अभियंता ने फंदा लगाया
नैनवां (बूंदी). नैनवां में सोमवार तड़के विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता भूपेन्द्र मालव (30) ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। कोटा जिले के बडग़ांव निवासी मालव नैनवां में बस स्टैण्ड के पास किराए के मकान में परिवार सहित रह रहे थे। रात को परिवार के साथ सोए, तड़के पत्नी ने उठकर देखा तो मालव रैलिंग पर रस्सी के फंदे में झूले मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रस्सी काटकर मालव को नीचे उतारा, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

Read More: महिलाएं झेल रही किट की किट-किट

मालव को नैनवां ग्रिड स्टेशन पर संविदाकर्मी की लाइन को चालू करते समय करंट से मौत के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करने पर 28 अक्टूबर को अधीक्षण अभियंता ने निलंबित कर दिया था। उक्त अवधि में मालव का मुख्यालय झालावाड़ अधीक्षण अभियंता कार्यालय किया हुआ था। उन्हें पांच दिन पहले 15 नवम्बर को बहाल कर कमोलर ग्रिड स्टेशन पर लगाया था। सोमवार को उन्हें ज्वॉइन करना था।

Read More: Patrika Impace: मुक्तिधामों के बाद अब शहर के कब्रिस्तानों की भी दशा सुधरी

अभियंता बना रहे थे दबाव
बड़े भाई राकेश मालव ने नैनवां थाना पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि अधीक्षण अभियंता डी.के. गुप्ता, नैनवां के सहायक अभियंता के.सी. सैनी व कनिष्ठ अभियंता मनराज मीणा ने भूपेन्द्र को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। तीनों अधिकारी भूपेंद्र पर गलत रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कराने के लिए दबाव बना रहे थे। तभी से वह मानसिक अवसाद में था। पुलिस ने रिपोट पर तीनों अभियंताओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया। मालव के पांच वर्ष का पुत्र व एक वर्ष की पुत्री है। परिजनों के आने पर मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।

नैनवां थानाधिकारी लखनलाल मीणा का कहना है कि कनिष्ठ अभियंता ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। प्रकरण की जांच की जा रही है।