Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरा व बादलों के आगोश में रहे सूर्य देव, दिनभर नहीं हुए दर्शन

पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने व पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में होने लगा है। रविवार को कोहरा व बादल छाए रहने से मौसम ठंडा बना रहा। बादल छाए रहने से दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। लोग सुबह से धूप के इंतजार में रहे।    

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Dec 13, 2020

कोहरा व बादलों के आगोश में रहे सूर्य देव, दिनभर नहीं हुए दर्शन

कोहरा व बादलों के आगोश में रहे सूर्य देव, दिनभर नहीं हुए दर्शन

कोटा. पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने व पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में होने लगा है। रविवार को कोहरा व बादल छाए रहने से मौसम ठंडा बना रहा। बादल छाए रहने से दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। लोग सुबह से धूप के इंतजार में रहे। धूप नहीं निकलने से कंपकंपी छूटती रही। बादल छाए रहने से न्यूनतम पारे में भी गिरावट रही।
इससे पहले जब सुबह लोगों की आंख खुली तो बाहर घना कोहरा देखने को मिला। बादल भी छाए रहे और हवा भी चली। तेज सर्दी के कारण दिनचर्या भी देरी से शुरू हुई। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने गर्म पानी का सेवन किया। घरों में लोगों ने गर्म पकवानों का आनंद लिया। लोग भी गर्म कपड़ों में लदे नजर आए। बाजारों व घरों में दुकानदार व अन्य लोग दिनभर अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते रहे।

- रेकॉर्ड तोड़ रही थी गर्मी
दरअसल, दिसम्बर की शुरुआत से ही तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा था। चार सालों में दिसम्बर में इतनी तेज गर्मी दिखने को मिल रही थी। गर्मी ने अन्य जिलों का भी रेकॉर्ड तोड़ दिया था, लेकिन पारा धड़ाम से गिरने से वातावरण में नमी व्याप्त हो गई।

गर्म कपड़ों के बाजार सजे
सर्दी से शहर में कई जगहों पर फु टपाथों व बाजारों पर गर्म कपड़ों के बाजार व दुकानें सज गई। 80 फीट रोड, नयापुरा बिजली विभाग के ऑफिस के सामने, बल्लभबाड़ी रोड पर फुटपाथों में गर्म कपड़ों की दुकानों पर दिनभर लोग खरीदारी में जुटे रहे।

कोहरे की चेतावनी
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से कोटा संभाग में आज व कल बादल व घना कोहरा छाया रहेगा। इससे पारे में भी गिरावट रहेगी।
आर.एस. शर्मा, निदेशक, मौसम केन्द्र जयपुर