
Crime news : तलवार से हमला कर दो भाइयों को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में तलवार से हमला कर दो भाइयों को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से वारदात में उपयोग ली तलवार भी बरामद की है।
शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि रायपुरा की न्यू कॉलोनी श्रीराम नगर निवासी छाया पाण्डे ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि 14 मार्च को उसके पति राजकुमार पांडे घर के बाहर बच्चों के साथ थे, तभी कृष्णकांत पाराशर वहां से बाइक लेकर निकला और बच्चों को टक्कर मार दी। इस बात को लेकर राजकुमार पाण्डे व कृष्णकांत के बीच कहासुनी हो गई।
इसके बाद कृष्णकांत उसके घर गया और तलवार लेकर राजकुमार पाण्डे के घर पर आ गया और गाली-गलौच करने लगा। कृष्णकांत ने राजकुमार के हाथ व सिर में तलवार से वार किया। इससे राजकुमार घायल हो गया।
कृष्णकांत ने छाया के जेठ पर भी हमला किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। थानाधिकारी मनोज सिकरवार के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने आरोपी रायपुरा की अमृत धाम कॉलोनी निवासी कृष्णकांत (45) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से वारदात में उपयोग ली तलवार भी बरामद की है।
Published on:
16 Mar 2022 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
