मामले के अनुसार, इस भर्ती में बोर्ड ने फाइनल आंसर-की में कुछ सवाल डिलीट कर दिए थे और कुछ सवालों के उत्तर बदल दिए थे। अब बोर्ड कोर्ट के निर्देश पर सवालों का रिव्यू करा रहा है। यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस मामले में
राजस्थान एलिमेंट्री सैकंडरी टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गजराज सिंह मोठपुर का कहना है कि कमेटी सवालों को लेकर निष्पक्ष रूप से काम करे, ताकि किसी के साथ अन्याय नहीं हो। साथ ही, परिणाम रिवाइज होने पर यदि कोई चयन सूची से बाहर होता है तो सरकार नए पद सृजित कर समायोजन करे। रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने इस संबंध में मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज को ज्ञापन सौंपा है। बोर्ड अध्यक्ष ने संकेत दिए कि अगर किसी सवाल का उत्तर बदलने की नौबत आती है तो ऐसी स्थिति में परिणाम रिवाइज करना पड़ सकता है।