6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thar 2018: पहले उड़े एयरक्रॉफ्ट तो आसमान पर फिर दौड़ी अनोखी कारें तो जमीन पर टिकी निगाहें

कोटा. आरटीयू में चल रहे तीन दिवसीय थार फेस्ट-2018 के आयोजन का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Mar 10, 2018

थार फेस्ट-2018

कोटा .

आरटीयू में चल रहे तीन दिवसीय थार फेस्ट-2018 के आयोजन का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा। आसमान में जैसे मॉडल एयरक्रॉफ्ट उड़े तो विद्यार्थियों की निगाहें आसमान पर जा टिकी और जमीन पर रोबोटिक्स कारों से स्टंट दिखाए तो विद्यार्थी रोमांचित हो उठे। आरटीयू में दूसरे दिन सुबह एरो मॉडलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया दिल्ली के सदस्य अजय शर्मा, रंजन वर्मा, लक्ष्मण ने एरो मॉडलिंग का लाइव डेमोट्रेशन दिखाया गया। उन्होंने मॉडल एयरक्रॉफ्ट उड़ाए गए। एक घंटे तक चले कार्यक्रम में इंजन पावर, मॉडल प्लेन, इलेक्ट्री पावर प्लेन उड़ाए गए। इसमें सबसे छोटा 30 इंच व सबसे बड़ा 80 इंच का एयरक्रॉफ्ट शामिल रहे। एक एयरक्राफ्ट को करीब दस मिनट तक उड़ाया गया। इनमें एक डीजल इंजन का एयरक्राफ्ट भी शामिल रहा।

Read More: तीन दिवसीय थार महोत्सव का आगाज

स्टंट से हुए रोमांचित

उसके बाद आर्यान कॉलेज इंजीनियरिंग के छात्रों ने स्टार्टअप के तहत तैयार की गई आधुनिक गाडिय़ां पाइथोक्स, फिनिक्स, हाई-वे टू पार्स स्मार्टकार्ड गाडिय़ां दौड़ाई गई। उनके स्टंट दिखाए गए तो विद्यार्थी रोमांच से भर गए। दर्शकों ने इन विद्यार्थियों से गाडिय़ों की जानकारी भी ली। एक इंजीनियर छात्र ने पावर ऑपरेटेड पोर्टबल ह्यूमन ट्रांसपोर्टर भी चलाया।

Read More: बैंक एक हो गए तो भाषा, प्रांत, जातिवाद क्यों ?

एस्पो में ये दिखे मॉडल बने आकर्षण का केन्द्र

थार महोत्सव कन्वीनर डॉ. दीपक भाटिया ने बताया कि प्रदर्शनी में स्पाइडरमैन रोबाट, मेट्रो ट्रेन, सौलर बाइक साइकिल, सौलर व्हील चेयर, रोबोटिक आर्म, वाटर कूलर मॉर्डल दिखाए गए। एनडीआरएफ गुजरात की भी प्रदर्शनी लगी। जिसमें भूकंप, आपदा बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। ऑटो एस्पो भी लगाया गया। जिसमें विभिन्न डिजाइन की नई लेटेस्ट बाइक्स की प्रदर्शित की।

Read More: 70 करोड़ का काम क्या सात कारीगरों से करवाओगे

ये हुई प्रतियोगिताएं

शाम को आरटीयू में एक्वामिना, रोबोवार, कोट कम्पोजिंग, रोबोटिक्स आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने रोबोवार किए। रोबोरेस में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए रोबोरेस कराई गई। रोबाटर्स का पानी में वार का लाइव डेमो भी दिखाया गया। यहां दो इंजीनियरर्स छात्रों ने इंफोरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम के दो गूगल एप तैयार किए। जिनकी लॉचिंग की गई।

Read More: कोटा में फिर से दिखेगी सिंगिंग-डांसिंग की मस्ती और पेंटिंग का जूनून, शुरू होगा अपना हमराह

कल आपदा प्रबंध का दिखाएंगे लाइव डेमो

थार महोत्सव का समापन रविवार को होगा। इससे पहले सुबह एनडीआरएफ गुजरात से आए सदस्य आपदा प्रबंध के लाइव डेमा दिखाएंगे। उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा। जिसमें प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।