https://www.patrika.com/rajasthan-news/
कोटा. आचार संहिता लगने के महज तीन घण्टे पहले कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 150 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी विंग का शनिवार को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने औपचारिक तौर पर उद्घाटन कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने सुपर स्पेशलिटी विंग में ओपीडी की सेवाएं शुरू की यहां एक मरीज को चिकित्सक डॉ ने चेक किया गया। उसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाई ।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन के प्राचार्य गिरीश वर्मा, अधीक्षक डॉ देवेंद्र विजयवर्गीय, नोडल ऑफीसर डॉक्टर निलेश जैन, डॉ आरपी मीणा, डॉ विकास खंडेलिया समेत कोई डॉक्टर मौजूद रहे। इस ब्लॉक में 6 ब्लॉक बनाए गए। सबसे ऊपर ब्लॉक में ओटी की व्यवस्था रही। इसके अलावा यहां पर कार्डियक यूरो, न्यूरो, केथ लेब अन्य कई सुविधाएं लोगों को मिलेगी। गंभीर मरीजो को जयपुर या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेगी। हालांकि अभी विंग में चिकित्सक की नियुक्त नही हुई। अब सवाल यह उठ रहा कि इस स्पेशलिटी को कैसे चलाई जाएगी।