गर्मी शुरू होते ही सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। इन दिनों सभी सब्जियों के भाव दोगुने तक हो गए हैं। पिछले 10 दिनों के भाव पर नजर डालें तो कुछ सब्जियों के भावों को छोड़कर शेष के भाव तेज हो गए। मंडी में भिंडी, करेला, टिण्डा, ग्वारफली और नीबू तो आम आदमी की थाली से दूर हैं।
अभी भिण्डी, ग्वारफली, गिलकी, टिण्डे के भाव 100 रुपए किलो से ऊपर चल रहे हैं। वहीं नींबू के भाव दोहरा शतक लगाने की तैयारी में हैं। इसी तरह करेले के भाव भी 80 से 100 रुपए तक हैं तो मिर्ची भी तीखी होती जा रही है। मिर्ची के भाव 50 से 60 रुपए किलो हैं।
यह भी पढ़ें: Kota Mandi: गेहूं में तेजी व सरसों मंदी रही, अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे
श्री आजाद मिनी होलसेलर्स के संरक्षक अशोक अग्रवाल ने बताया कि गर्मी की सब्जियां आने में 20 दिन और लगेंगे। ऐसे में कम आवक के चलते भावों में वृद्धि हो गई है। गर्मी बढऩे के साथ ही नींबू की मांग भी बढ़ गई है। नींबू की आवक मांग के अनुरूप नहीं होने से भाव 120 से 160 रुपए किलो तक चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
सब्जियों के भाव (23 फरवरी) प्रति किलो
सब्जियां थोक भाव रिटेल भाव
नीबू 75 से 90 120 से 160
टिण्डे 60 से 90 120 से 160
ग्वारफली 100 से 120 120 से 160
भिण्डी 60 से 90 80 से 100
गिलकी 40 से 60 80 से 100
करेला 50 से 60 80 से 100
मिर्ची 30 से 40 50 से 60
लोकी 12 से 22 30 से 40
आलू 6 से 11 12 से 20
पत्तागोभी 4 से 10 10 से 20
फूलगोभी 5 से 10 10 से 20
टमाटर 5 से 10 10 से 20
प्याज 8 से 14 20