21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा अदालत में गांव बसा नहीं, चोर पहले आ गए……

अदालतों के बाहर लगाई गई एलईडी अभी चालू भी नहीं हुई थी कि इससे पहले ही एक एलईडी चोरी भी हो गई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Apr 24, 2018

kota court

कोटा. पक्षकारों व वकीलों की सुविधा को देखते हुए कॉजलिस्ट के लिए सभी अदालतों के बाहर लगाई गई एलईडी अभी चालू भी नहीं हुई थी कि इससे पहले ही एक एलईडी चोरी भी हो गई। इसके बाद इनके चालू नहीं होने व सुरक्षा व्यवस्था होने तक न्यायाधीश के आदेश से सभी अदलातों के बार लगी एलईडी खोलकर रख दी गई।

हाईकोर्ट की तर्ज पर कोटा में भी सभी अदालतों के बाहर और अंदर कुछ समय पहले ही एक-एक एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। जिससे संबंधत अदालत में उस दिन के मुकदमों की कॉजलिस्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो सके। इससे उस मुकदमें से संबंधित वकील, पक्षकार और गवाह ही उस समय अदालत में मौजूद रहें। सभी अदालतों के बाहर एलईडी मार्च में ही गाई गई थी। सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं होने से ये अभी चालू भी नहीं हुई थी। इससे पहले ही शनिवार देर रात को अदालत परिसर से एडीजे क्रम ५ अदालत के बाहर लगी एक स्क्रीन को चोर चोरी कर ले गया। रविवार सुबह जब कर्मचारी अदालत पहुंचे तो एलईडी नहीं मिलने से उनके होश उड़ गए। कर्मचारी ने इसकी सूचना न्ययाधीश को दी। न्यायाधीश ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को बताया। इसके बाद उनके आदेश से रविवार को ही अदालत के कर्मचारी मनोज कुमार ने नयापुरा थाने में एलईडी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। साथ ही न्यायाधीश के आदेश से सभी अदालतों के बाहर लगी एलईडी को भी खोलकर रख दिया गया।

Read More: कागजों में उलझे आदेश तो लहसुन ने किसानों को मारी ठोकर, आंखों से बह निकले बर्बादी के आंसू

नयापुरा पुलिस ने बताया कि एलईडी चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही चोरोंं की तलाश की जा रही है। यह काम स्मैकची का लगता है। अभी तक कई स्मैकचियों से पूछताछ और अदालत के दोनों चौकीदार कर्मचारियों से पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन अभी तक एलईडी नहीं मिलीे है।