
बकरी चुराकर भागा चोर सूखी नदी में कूदा, 150 फीट नीचे गिर चट्टान से टकराया सिर, दर्दनाक मौत
अकलेरा. झालावाड़. भालता थाना क्षेत्र के सरड़ा गांव में युवक की बकरी चुरा कर भागने के दौरान सुखी नदी में गिरने से मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी फरार हो गया। थानाधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि भवानीमंडी थानाक्षेत्र के गांव बिस्तुनिया निवासी ज्ञान सिंह (25) साथी के साथ बाइक से सरड़ा के हाट में चोरी की नीयत से आया था। मौका मिलते ही दोनों बकरी उठा कर भागने लगे। भनक लगते ही कुछ लोग ने इनका पीछा किया। इससे दोनों बकरी और बाइक छोड़ भागने लगे।
इसी दौरान अनजाने में ज्ञान सिंह नदी के पास स्थित स्कूल की चार फीट ऊंची दीवार पार कर कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव सीएचसी लेकर पहुंची। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस ने संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
चट्टान से फटा सिर
थानाधिकारी ने बताया कि करीब 150 फीट नीचे होने और नदी सूखने से ज्ञान सिंह को पत्थरों से गंभीर चोट लगी। इससे उसकी मौत हुई। वह मध्यप्रदेश क्षेत्र के समीप के गांव में मामा के यहां करीब 1 माह से रह रहा था। पुलिस के अनुसार वह भवानीमंडी क्षेत्र का रहने वाला है।
ससुराल से लौट रहे युवक को बस ने कुचला
बूंदी. टनल के करीब बूंदी रोड पर लगदरिया भैरू के घुमाव पर मंगलवार को रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अणतगंज निवासी पप्पूलाल गुर्जर (26) मंगलवार सुबह ससुराल रामी की झोंपडिय़ा से बाइक पर बूंदी जा रहा था। घुमाव पर ब्यावर आगार की बस ने उसे कुचल दिया। पप्पूलाल की बाइक बस के नीचे फंस गई और वह करीब पचास फीट तक घसीटता चला गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पप्पूलाल बीच सड़क पर आधे घंटे तक तड़पता रहा।लोग आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने एम्बुलेंस या पुलिस को सूचना नहीं दी। जबकि पास ही टनल पर जीवीके की एम्बुलेंस मौजूद थी। यदि उसे समय पर उपचार मिल जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
Published on:
06 Jun 2018 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
