Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में इस नेशनल हाइवे पर रविवार को रूट बंद रहेगा, यात्रा करने से पहले यह न्यूज जरूर पढ़ लें

एनएच 52 पर कोटा से झालावाड़ के बीच दरा की नाल में सड़क के डामरीकरण करने तथा रास्ते को दुरुस्त करने के लिए रविवार को रास्ता बंद रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: गुणवत्ता में गड़बड़ी पर सख्ती, डामरीकरण कार्य में दोषी ठेकेदार के सभी टेंडर रद्द...(photo-patrika)

CG News: गुणवत्ता में गड़बड़ी पर सख्ती, डामरीकरण कार्य में दोषी ठेकेदार के सभी टेंडर रद्द...(photo-patrika)

एनएच 52 पर कोटा से झालावाड़ के बीच दरा की नाल में सड़क के डामरीकरण करने तथा रास्ते को दुरुस्त करने के लिए रविवार को रास्ता बंद रहेगा।

दरा की नाल में आज बंद रहेगा रास्ता

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी मुकेश गुप्ता के अनुसार 16 मार्च को रात्रि 11 बजे से 17 मार्च सुबह 6 बजे तक यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस समय अवधि के दौरान कोटा से आने वाले सभी छोटे बड़े वाहन और बाइक दरा से कनवास होते हुए निकलेंगे। वहीं झालावाड की और से आने वाले वाहन खानपुर होकर कनवास होते हुए कोटा जाएंगे। गौरतलब है कि दरा नाल काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, इसमें डामरीकरण कार्य किए जाने के लिए यह व्यवस्था बनाई है।

दरा नाल से स्टील ब्रिज तक लगाए सेफ्टी कोन

जाम में वाहन अपनी कतार में चले और ओवर टेक नहीं करें, इसके लिए दरा नाल से स्टील ब्रिज तक सेफ्टी कोन लगा दिए गए है। इससे वाहन अपनी साइड में चलेंगे। साथ ही पुलिस ने ओवर टेक करने वाले वाहनों पर भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पूरे दिन दरा घाटी में कोई जाम नहीं दिखा। साथ ही पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

प्रशासन ने एडवाज़री जारी की

गौरतलब है दरा घाटी में आए दिन लगने वाले जाम में फंसने से एम्बुलेंस में जाने वाले गम्भीर पांच मरीज़ों ने दम तोड़ दिया था। पिछले दिनों 3 वर्षीय बालक के दम तोड़ने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। दरा नाल में मरीज़ों के फंसने पर कोटा पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर भी जारी किए है।