13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निखिल हत्याकांड : मोबाइल व्यवसायी निखिल की हत्या के मामले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना के 10 घंटों के भीतर ही 13 अगस्त की रात आरोपियों ने निखिल को मोबाइल खरीदने के बहाने बुलाया था

2 min read
Google source verification
kota

कोटा के दाढ़देवी के जंगल में मिली मोबाइल व्यवसायी की जली कार व मृतक निखिल।

कोटा. पिछले 4 दिनों से लापता सिंधी कॉलोनी निवासी मोबाइल व्यवसाई निखिल टेकवानी की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मात्र 9-10 घंटों में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने निखिल की हत्या मोबाइल, जेवरात व रुपए लूटने के लिए की थी। आरोपी कोटा के ही बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के है। गौरतलब है कि निखिल की जली हुई लाश व कार सोमवार शाम को दाढ़देवी के जंगल में अलग-अलग से मिली थी।

वृत्ताधिकारी भगवत सिंह हिंगड ने बताया कि इस मामले में महेश मीणा, आयुष मीणा व अजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूरे मामले की पड़ताल के लिए पूछताछ की जा रही है। मामला लूट का है। आरोपियों ने लूट के इरादे से निखिल की हत्या की। बाद में सबूत मिटाने के लिए उसके शरीर व कार को जलाया गया।

कोटा में निखिल हत्याकांड : मृतक के परिजनों व सिंधी समाज का फूटा आक्रोश, लगाया जाम, बाजार बंद कराया

इस मामले में मास्टर माइंड महेश मीणा व आयुष मीणा है। शुक्रवार रात को आरोपियों ने निखिल को मोबाइल खरीदने के बहाने बुलाया था। सिमलिया क्षेत्र में दोनों ने निखिल से लूट के इरादे से उसकी रस्सी के गला दबाकर हत्या की और उसकी लाश को कार की डिग्गी में डालकर कर दाढ़देवी के जंगल में लेकर गए। जंगल में एक जगह उसकी लाश को फेंका तथा उससे तीन-चार किलोमीटर दूर कार को पटका। वहां से आरोपी अनन्तपुरा तक पैदल आए। इसके बाद ऑटो से बैठकर घर आ गए। दूसरे दिन हत्या का राज खुलने के भय से सबूत मिटाने के लिए निखिल की लाश व कार को जला दिया। हिंगड़ ने बताया कि आरोपियों ने 4-5 मोबाइल, घड़ी, सोने की चेन, अंगूठी व लगभग 80 से 85 हजार लूटे हैं।

चार दिन से परिजन व पुलिस तलाश रही थी

गौरतलब है कि निखिल टेकवानी (23) घर से ही मोबाइल बेचने का काम करता था। 13 अगस्त की रात करीब 8 से 10 बजे के बीच वह घर से कार से निकला था। परिजनों को बोलकर गया था कि बोरखेड़ा की तरफ किसी व्यक्ति को मोबाइल देने जा रहा है। उसके बाद घर नहीं आया। देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसे तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। निखिल के भाई ओम प्रकाश टेकवानी ने बताया कि उसके दोस्तों व रिश्तेदारों, अन्य शहरों में रहने वाले परिचितों से भी जानकारी जुटाई, लेकिन कहीं पता नहीं चला था। परिजन पुलिस के साथ भी जाकर उसकी तलाश कर रहे थे। उसकी कार को 80 फीट रोड की तरफ देखा गया था। उसके बाद उसका तथा कार का कहीं पता नहीं चल रहा था। निखिल के दोनों मोबाइल भी तभी से बंद आ रहे थे। युवक की गुमशुदगी किशोरपुरा थाने में दर्ज थी। लापता युवक की एसपी, एडिशन एसपी सहित उच्चाधिकारी के नेतृत्व में सघनता से तलाश की जा रही थी। अभय कमाण्ड सेंटर सहित शहरभर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तथा युवक की तलाश के लिए हाड़ौतीभर में पुलिस टीमें भेजी गई थीं।