कोटा

Rajasthan: नवनेरा बांध के इस सीजन में पहली बार तीन गेट खोले, 600 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज

कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बांध को टेस्टिंग के बाद पहली बार इस सीजन में भरा गया। इसके बाद गुरुवार को तीन गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया।

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
नवनेरा बांध: फोटो पत्रिका

बूढ़ादीत (कोटा)। पीकेसी-ईआरसीपी (राम जल सेतु परियोजना ) के तहत कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बांध को टेस्टिंग के बाद पहली बार इस सीजन में भरा गया। इसके बाद गुरुवार को तीन गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया।

जल संसाधन विभाग की ओर से बुधवार को सभी गेटों को बंद कर पानी रोका गया। जिसका लेवल 214 मीटर पहुंचने के बाद गुरुवार शाम 6.30 बजे तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। अधीक्षण अभियंता आर.के. जैमिनी ने बताया कि बांध के गेट नंबर 11, 12 व 13 को खोला गया है। जिनकी ओपनिंग करीब 6 मीटर है। बांध से 600 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है। बांध की कुल भराव क्षमता ( आरएल) 217 मीटर है।

ये भी पढ़ें

लो आ गई बड़ी खुशखबरी: पहली बार जुलाई में खुले बीसलपुर बांध के गेट, बन गए एक साथ दो रेकॉर्ड

वर्तमान में बांध के भराव क्षेत्र में 159.87 मिलियन क्यूबिक मीटर जल संग्रहण हो चुका है, जो भराव क्षमता का 70 प्रतिशत है। अभी बांध में 214 मीटर जलस्तर रखा जा रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनेरा बांध का 17 दिसंबर 2024 को वर्चुअल लोकार्पण किया था।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : नवनेरा बांध के सभी 27 गेट बंद, जलभराव शुरू, भराव क्षेत्र से दूर रहने की अपील

Published on:
24 Jul 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर