21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: भामाशाहमंडी में 20 हजार बोरी अनाज भीगा

भामाशाहमंडी में खुले में पड़ी किसानों की करीब 20 हजार बोरी बारिश से भीग गई। हालाकि मंडी में बुधवार को रामनवमी के उपलक्ष में अवकाश था। लेकिन मंडी बंद होने के बावजूद किसान पहले जिंस बेचने के चक्कर में जींस लेकर पहुंच गए। अचानक तेज अंधड़ के साथ बारिश से खुले में रखी जिंस भीग गई। नीलामी यार्ड में टीनशेडों में व्यापारियों का माल भरा होने से किसानों को खुले में जींस की ढेरियां लगानी पड़ रही है।

Google source verification

भामाशाहमंडी में खुले में पड़ी किसानों की करीब 20 हजार बोरी बारिश से भीग गई। हालाकि मंडी में बुधवार को रामनवमी के उपलक्ष में अवकाश था। लेकिन मंडी बंद होने के बावजूद किसान पहले जिंस बेचने के चक्कर में जींस लेकर पहुंच गए। अचानक तेज अंधड़ के साथ बारिश से खुले में रखी जिंस भीग गई। नीलामी यार्ड में टीनशेडों में व्यापारियों का माल भरा होने से किसानों को खुले में जींस की ढेरियां लगानी पड़ रही है।

कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन अध्यह अविनाश राठी ने बताया कि मंडी में अवकाश होने व मौसम विभाग की और से आज बारिश की चेतावनी के बावजूद किसान जींस लेकर मंडी पहुंच गए। बुधवार को मंडी बंद होने के बावजूद किसान करीब 50 हजार बोरी जिंस आ गई। उन्होंने बताया कि टीनशेड में व्यापारियों का कोई माल नहीं पड़ा।

बिशनपुरा निवासी किशनगोपाल वैष्णव ने बताया कि आज ही खेत में गेहूं की फसल निकाली थी जिसे लेकर मंडी में आ गए। शीनशेड के निचे व्यापारियों का माल पड़ा होने से खुले में करीब 60 क्विंटल गेहूं भीग गया। कनवास निवासी गौरीशंकर जाट ने बताया कि 65 क्विंटल गेहूं लेकर आया था जो भीग गया।

भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख आशीष मेहता ने बताया कि नीलामी स्थल पर बने यार्डो में व्यापारियों का माल जमा है। ऐसे में किसान को मजबूरी में खुले में ढेर लगाने पड़ रहे है। ऐसे में बारिश से किसानों की जिंस भीग गई और पानी के साथ बहकर नालियों में चली गई। जिलाध्यक्ष गिरीराज चौधरी ने कहा की टीनशेडों से व्यापारियों का माल नहीं हटाया तो मंडी प्रशासन का घेराव किया जाएगा।