8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#sehatsudharosarkar: कोटा में खतरनाक हुआ डेंगू, छीनी दो लोगों की आंखों की रोशनी

कोटा में डेंगू खतरनाक होता जा रहा है। किडनी, ब्रेन, हार्ट व फेफड़ों के फैल्योर के बाद अब लोगों की ऑखों की रोशनी भी जाने लगी है।

2 min read
Google source verification
sehatsudharosarkar, Healthcare in India, Healthcare in Rajasthan, National health mission, Negligence in Treatment, New Medical College kota, people blind due to dengue in kota, Rajasthan patrika Kotam Kota patrika, Kota news, Patrika News

Two people blind due to dengue in kota

कोटा जिले में दो मामले तलवंडी स्थित निजी चिकित्सालय में सामने आ चुके हैं। डेंगू के इस नए लक्षण से कोटा के नेत्र विशेषज्ञ भी हैरान हैं। दोनों मरीजों की जांच में आया कि डेंगू से उनकी आंख की नसों में अंदरूनी ब्लीडिंग हुई, इसके बाद रिट्रोबल्बर हेमरेज यानि आंख की नसों से खून का रिसाव होकर वहां भर गया। उन्हें दिखाई देना बंद हो गया। शहर के सीनियर फिजिशियन डॉ. केके पारीक ने बताया कि आंखों की रोशनी जाने का मामला डेंगू की केस हिस्ट्री में बिलकुल अलग है।

Read More: दशहरा मेले में चोरी करने आए कई राज्यों के गिरोह, 3 महिलाएं पर्स चुराते पकड़ीं

प्लेटलेट्स कम तो उपचार संभव नहीं

डॉ. पाण्डेय ने बताया कि आंख में दर्द या रोशनी कम होने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक को दिखाएं। ब्लीडिंग से आंखों खून जमा हो सकता है। आंख में सूजन, रिट्रोबल्बर हेमरेज हो सकता है, इससे आंख की दृष्टि तंत्रिका पर दबाव पड़ता है। इसे लेटरल केंथोटोमी सर्जरी से कम किया जा सकता है, लेकिन प्लेटलेट्स कम होने पर यह संभव नहीं।

Read More: बेखौफ होकर झूलिए झूला, हादसा होने पर पीड़ित और परिजनों को मिलेगा मुआवजा


डेंगू ने छीनी आंखें

आरकेपुरम निवासी २९ साल के कुलभूषण को 23 सितम्बर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे डेंगू पॉजीटिव आया, तबियत बिगड़ती रही। 25 सितंबर को दोपहर में वह एक घंटे सोया, जागा तो उसकी बाई आंख से दिखना बंद हो गया। आंख में सूजन आई, लाल होकर बाहर आने लगी। रोगी तलवंडी स्थित निजी संस्थान पहुंचा, जहां पर नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय व डॉ. विदुषी पाण्डेय ने जांच की। सामने आया कि कुलभुषण के डेंगू से ब्लीडिंग हुई, इसके बाद उसकी आंख में खून आ गया। इससे दिखाई देना बंद हो गया।

Read More: शर्मनाक! रेलवे लोको शेड यार्ड के कचरे में पड़ी थी बापू की प्रतिमा

पहले रोशनी छिनी फिर हुआ ब्रेन हेमरेज

अरनेठा निवासी 45 वर्षीय हेमराज गुर्जर दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल में डेंगू पीडि़त होने से भर्ती हुआ। परिजनों ने बताया कि उसे 5 दिन से तेज बुखार था, प्लेटलेट्स 10 हजार रह गई। 30 सितंबर को दाहिनी आंख की रोशनी कम हो गई। आंख में तेज दर्द व सिर दर्द की शिकायत हुई, कुछ देर में उसकी रोशनी समाप्त हो गई। इसे मेडिकल भाषा में 'नो लाइट परसेप्शन' कहते हैं। पलकों व श्लैष्मा झिल्ली में सूजन व ब्लीडिंग से रक्त जमा हो गया। उसे रिट्रोबल्बर हेमरेज यानी आंख में खून भरा होना मिला। बाद में ब्रेन हेमरेज भी हो गया। अभी उपचार चल रहा है।