
स्कूटर सवार तीन युवकों ने कार सवार दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात स्कूटर सवार तीन युवकों ने कार सवार दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। घायलों को कार सवार अन्य साथियों ने एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया।
हिमांश न्याती ने बताया कि उसके दोस्त अवनीश, जयकिशन, कुणाल व एक अन्य कार से शनिवार रात रेलवे स्टेशन से नयापुरा की तरफ आ रहे थे। उनके आगे स्कूटर पर सवार तीन युवक बीच सड़क पर चल रहे थे। साइड देने के लिए हॉर्न दिया, लेकिन युवकों ने साइड नहीं दी। इस पर कार को ओवरटेक कर आगे निकाल लिया। इस पर स्कूटर सवार तीनों युवक पीछे लग गए और नेहरू गार्डन के पास कार को रुकवा लिया और गाली-गलौच करने लग गए। इस पर कार से अवनीश सोनी व जयकिशन कार से उतरे तो बदमाशों ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। कार में बैठे दो अन्य युवक जैसे ही कार से उतरे तो तीन युवक वहां से फरार हो गए। पीडि़तों ने नयापुरा थाने में मामला दर्ज कराया है।
Published on:
03 Jun 2024 12:33 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
