9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: कोटा आकर ये क्या बोल गई उमा भारती, राम मंदिर आस्था का नहीं, जमीन का है मामला

केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर अब आस्था का नहीं, जमीन का मामला है। उन्होंने यह बात रात को कोटा में कही।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 23, 2018

Uma Bharati

कोटा .केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर अब आस्था का नहीं, जमीन का मामला बचा है। उन्होंने यह बात सोमवार रात को कोटा में सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरु होते हुए कही। पुष्कर में बसंत पंचमी के कार्यक्रम में भाग लेकर मुंबई लौटते समय उमा भारती कुछ देर के लिए कोटा रुकी थी। कोटा पहुंचने पर महापौर महेश विजय, भाजपा शहर अध्यक्ष हेमंत विजय व युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लव शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

Robbery: पुलिस की नाक के नीचे से 3 मिनट में 4 डकैतों ने लूटा 8 करोड़ का सोना

सवाल-अब केन्द्र में आपकी सरकार है, राम मंदिर का क्या रहेगा?
जवाब- राम मंदिर अब आस्था का नहीं, जमीन का मामला बचा है। आस्था में हम जीत गए हैं, सभी लोग हमारे साथ हैं। दोनों पक्ष बैठकर इस मामले को सुलझा लेंगे। यह साफ हो चुका है कि राम जन्मभूमि राम लला की ही है।

Robbery: पुलिस की नाक के नीचे से 3 मिनट में 4 डकैतों ने लूटा 8 करोड़ का सोना

सवाल-गंगा के आस-पास अभी भी कई गांव प्रदूषण मुक्त नहीं हो पाए है। यह कब तक हो जाएंगे?

जवाब-गंगा नदी शुद्धिकरण केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिससे सभी धर्मों की आस्था जुडी हुई है। गंगा के आसपास बसने वाले सभी गांवों को ओडीएफ कर दिया गया है। जो कुछ बचे हैं उन्हें भी शीघ्र ही ओडीएफ किया जाएगा।

Robbery: 27 किलो गोल्ड कोटा के इतिहास में सबसे बड़ी डकैती

सवाल-चम्बल नदी भी काफी प्रदूषित है। इसके शुद्धिकरण का क्या होगा?
जवाब-राज्य सरकार प्रस्ताव बनाकर देगी तो केन्द्र उस पर विचार करेगा।

सवाल-पद्मावत फिल्म को लेकर इतना बवाल चल रहा है? आपका कया कहना है।
जवाब-पद्मावत मामले पर में ट्विटर पर बात करती हूं। आप उस पर देख सकते हैं।

Read More: मां-बेटा हत्याकांड: मुझे पता था वो खत्म कर डालेगा मेरे परिवार को, पुलिस से मांगी सुरक्षा, नहीं समझा दर्द