7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में राजे का शक्ति प्रदर्शन, आयोजकों का दावा हुआ फेल, 5 विधायक और 1 सांसद ही पहुंचे

Vasundhara Raje Kota Visit: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने रविवार को बूंदी जिले के शंभुपुरा में आयोजित सभा में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Nupur Sharma

Jul 03, 2023

photo_2023-07-03_11-08-49.jpg

कोटा। Vasundhara Raje Kota Visit: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने रविवार को बूंदी जिले के शंभुपुरा में आयोजित सभा में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। राजे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार, महिला अपराध, दलित अत्याचार और बेरोजगारी का विकास हुआ है। प्रदेश का विकास नहीं, बल्कि कांग्रेस का विकास हुआ। उधर, इस आयोजन की कोटा-बूंदी के पदाधिकारियों को भी जानकारी नहीं दी। इस कारण कोटा-बूंदी के भाजपा जिलाध्यक्ष भी शामिल नहीं हुए। राजनीतिक जानकार इस सभा को केंद्रीय नेतृत्व को चुनौती के रूप में देख रहे रहे हैं।

नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा कोटा में होने के बावजूद शामिल नहीं हुए। सभा में राजे ने कहा कि राज्य सरकार का अधिकांश समय कागजों, बयानों और आपसी झगड़ों में गुजर गया है। राजे ने कहा कि हाड़ौती में अब तक 48 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार ने कर्जा माफ नहीं किया, उल्टा सरकार ने साढ़े 19 हजार किसानों की भूमि कुर्क कर दी। उन्होंने जनहित की कुछ योजनाओं का नाम लिया और बताया कि किस तरह योजनाओं का या तो नाम बदल दिया गया या उन्हें बंद ही कर दिया गया।


यह भी पढ़ें : SMS हॉस्पिटल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख की ठगी, गिरोह का सरगना गिरफ्तार

कोटा का एयरपोर्ट सरकार ने उलझा दिया:
वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने कोटा का एयरपोर्ट उलझा कर छोड़ दिया है। उनके इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता ने पलटवार करते हुए कहा कि राजे को कोटा से एयरपोर्ट झालावाड़ ले जाना चाहती थीं। राजे जवाब दें कि साढ़े चार साल में केंद्र को कोटा एयरपोर्ट को लेकर चिठ्ठी क्यों नहीं लिखी।


यह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बों की संख्या, यात्रियों को मिल सकेगी कंफर्म सीट

आयोजकों का दावा हुआ फेल, पांच विधायक और एक सांसद ही पहुंचे
आयोजकों ने 50 विधायकों के शामिल होने का दावा किया था, लेकिन एक दर्जन विधायक भी नहीं पहुंचे। झालावाड़ सांसद दुष्यंतसिंह, कोटा से लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी तथा झालावाड़ जिले के तीनों विधायक शामिल हुए। साथ ही पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, युनूस खान, राजपाल सिंह शेखावत, भवानीसिंह राजावत, विद्याशंकर नंदवाना, ममता शर्मा आदि नेता भी पहुंचे।