13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा विवि में हंगामा ,कुलपति से मिलने को अड़े छात्र तो गार्डों ने की धक्का मुक्की,कर दी पिटाई, भूख हड़ताल पर बैठे

hunger strike शैक्षणिक माहौल खराब करने पर विवि के छात्र भी उतरे विरोध में  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Aug 07, 2019

violence in kota university, student on hunger strika

कोटा विवि में हंगामा ,कुलपति से मिलने को अड़े छात्र तो गार्डों ने की धक्का मुक्की,कर दी पिटाई, भूख हड़ताल पर बैठी छात्रा

कोटा. कोटा विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति से मिलने को लेकर बोम की बैठक में घुसने को लेकर हंगामा देखने को मिला। एबीवीपी छात्र-छात्रों ने स्टाफ व गार्डों पर गाली गलौच कर धक्का मुक्की, मारपीट का आरोप लगाया। बाद में विश्वविद्यालय के गेट पर छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए। इधर, एबीवीपी के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक माहौल खराब करने को लेकर विवि के छात्र एबीवीपी के छात्रों के विरोध में उतर आए है। उन्होंने भी प्रदर्शन किया।

दरअसल, कोटा विश्वविद्यालय में छात्रों को हॉस्टल की सुविधाएं, पानी की उचित व्यवस्थाएं, लाइब्रेरी सहित दस सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व संगठन मंत्री गुंजन झाला के नेतृत्व में छात्र प्रदर्शन करने के बाद मांग पत्र देने कुलपति से मिलने पहुंच गए, लेकिन उस समय वे बोम की बैठक थी। छात्र बोम की बैठक में ही उनसे मिलना चाह रहे थे, लेकिन गेट पर तैनात स्टाफ ने उन्हें रोक लिया।

इसी बीच छात्र कुलपति से मिलने की बात पर अड गए। वहां तैनात स्टाफ व गार्डों ने छात्र-छात्राओं से धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें खदेड़ कर बाहर कर दिया। छात्रों का आरोप है कि स्टाफ व सुरक्षा गार्डों ने उनसे मारपीट भी की। उसके बाद झाला विवि के गेट पर धरना देकर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। गुंजन झाला ने कहा कि विश्वविद्यालय में महिला कुलपति होने के बावजूद स्टाफ व सुरक्षा गार्डों ने छात्राओं के साथ अभद्रता करना निंदनीय है। अब वे तब तक भूख हड़ताल खत्म नहीं करेगी, जब तक की विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं उनके पास आकर छात्रों की मांगों को पूरा नहीं कर देता।


उधर, विवि के सुरक्षा अधिकारी चक्रपाणि गौतम ने बताया कि विवि में बोम की बैठक चली रही थी। इसमें किसी का प्रवेश नहीं होता है, लेकिन एबीवीपी के छात्र कुलपति से मिलने की बात पर अड गए। गार्डों से बाहर निकलवाया। अभद्रता व मारपीट जैसी कोई बात नहीं है। कुछ मोबाइल रिकॉर्डिंग कर रहे थे। उन्हें मना किया।