25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीएमओयू ने शुरू किए दो ऑनलाइन पाठ्यक्रम,डीसीए और डीएलआईएस में प्रवेश आरंभ

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने पहली बार दो ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश आरंभ कर दिए है। ये पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) व डिप्लोमा इन लायब्रेरी एंड इनफारमेशन साइंसेज (डीएलआईएस) है। इन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश जारी हैं और अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है। पहली बार ये दो पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन आरंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ नीरज अरोड़ा ने बताया कि इन दोनों पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों एलएमएस मुहैया कराया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Mar 22, 2024

वीएमओयू ने शुरू किए दो ऑनलाइन पाठ्यक्रम,डीसीए और डीएलआईएस में प्रवेश आरंभ

वीएमओयू ने शुरू किए दो ऑनलाइन पाठ्यक्रम,डीसीए और डीएलआईएस में प्रवेश आरंभ

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने पहली बार दो ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश आरंभ कर दिए है। ये पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) व डिप्लोमा इन लायब्रेरी एंड इनफारमेशन साइंसेज (डीएलआईएस) है। इन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश जारी हैं और अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है।

वीएमओयू के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने बताया कि पहली बार ये दो पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन आरंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ नीरज अरोड़ा ने बताया कि इन दोनों पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों एलएमएस मुहैया कराया जाएगा। इस एलएमएस में विद्यार्थियों को वीडियो लेक्चर के अलावा ई-कंटेंट भी ऑनलाइन दिया जाएगा और अससेमेंट की सुविधा भी इसी में समाहित की गई है। डिस्कशन फोरम भी इसी एलएमएस का पार्ट रहेगा और विद्यार्थियों को इसका भी लाभ मिल सकेगा।

डीसीए की कोर्स फीस 8700 रूपए और डीएलआईएस कोर्स की फीस 4100 रूपए रखी गई है। प्रवेश लेने वाली बालिकाओं की फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार करेगी। बालिकाएं पहले फीस जमा करके प्रवेश लेंगी। बाद में कॉलेज आयुक्तालय के पोर्टल पर अपना ब्यौरा देकर आवेदन करेंगी जिसके बाद उनकी फीस का पुनर्भरण बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत सरकार द्वारा किया जा सकेगा।