
Read More: Patrika Quiz: सेहत से जुड़े सही जवाब ने दिलाए पुरस्कार...देखिए तस्वीरें...
युवाओं का शहर कोटा एक बार फिर जागा, न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपनों के लिए, शहर की सेहत के लिए। दिल को स्वस्थ रखने के लिए यहां शहरवासी दिल से दौड़े। हजारों शहरवासी सूरज उगने से पहले ही सड़कों पर आ गए। जब कोटा दौड़ता है तो उम्र के फासले खुद-ब-खुद मिट जाते हैं। रविवार को हाफ मैराथन का नजारा कुछ ऐसा ही था। जब युवा से लेकर बुजुर्ग एक साथ इस दूरी को मिटाने के लिए दिल से दौड़े। कोटा मैराथन की खास बात यह है, 10 किमी की दौड़ में 6 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग अपना दिल मजबूत करने के लिए दौड़े। महिलाएं व युवतियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
Read More: Walk O Run 2018: दौड़ के फायदे जान कल दौड़ेगा पूरा कोटा, आप भी इन्हे जान ले लाभ
सूर्य की पहली किरण से पूर्व ही शहर के कोने-कोने से लोगों का रुख उम्मेद सिंह स्टेडियम की ओर था। जिस दिशा से भी देखों गाडियां शहीद स्मारक, उम्मेद सिंह स्टेडियम की तरफ दौड रही थी। जोशिले उद्घोष के साथ ढोल की थाप पर नाचते गाते लोग हाथ में बैनर, पोस्टर लिए वॉक-ओ-रन में शामिल हुए।
वाक ओ रन 2018 के तहत हाफ मैराथन 10 किलोमीटर की दौड़ और 6 किलोमीटर की वॉक के लिए अंधेरे में ही कोटा शहर का युवा वृद्ध और महिलाएं छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल के विद्यार्थी स्पोट्र्समैन डॉक्टर इंजीनियर सहित हजारों की संख्या में लोग उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंचे और स्वस्थ रहने का संदेश दिया सेहत के लिए कोटा की सबसे बड़ी दौड़ का जुनून इस कदर था कि लोक परिवार सहित पहुंचे और जबरदस्त दौड़ में आनंद लिया वह पूरी की और भावी पीढ़ी को सेहत का संदेश दिया सुबह 5रू30 बजे 21 किलोमीटर की दौड़ शुरू हुई जिसमें देश विदेश के सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया एक बार फिर कीनिया के दवा कौन है बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया वही अलग.अलग केटेगरी में भी लोगों ने मेडल प्राप्त किए उसके कुछ समय बाद ही 10 किलोमीटर की दौड़ शुरू हुई जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया कोटा जयपुर गुजरात महाराष्ट्र सवाई माधोपुर दिल्ली सहित कई जगह से दावा काय जिन्होंने भावी पीढ़ी को सेहत का संदेश दिया रन के दौरान जगह जगह विभिन्न संस्थाओं की ओर से पदार्थ के स्टॉल लगाए गए बैनर पोस्टर के साथ आकर्षित करने वाले कई तरह के प्रदर्शन देखने को मिले इस दौड़ में 5 साल के नन्हे बालक के साथ 84 साल तक के वृद्ध ने भाग लिया इसके साथ ही करीब 300 महिलाएं भी इस रन में शामिल हुई शहीदी स्मारक से शुरू हुई तो मैराथन का शुभारंभ कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला द्वारा किया गया वही प्रशासनिक अधिकारी जेसी मोहंती विधायक संदीप शर्मा महापौर महेश विजय सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे
म्यूजिक की मस्ती के साथ जहां लोग थिरकते रहे वही कोटा नगर निगम ने भी स्वच्छता का संदेश दिया और 2 घंटे में ही पूरे मार्ग को साफ कर बेहतरीन उदाहरण पेश किया इस दौरान सैकड़ों कर्मचारी सफाई के लिए लगाए गए उमेद सिंह स्टेडियम में लंबे समय तक सेल्फी का दौर भी चला लोगों ने सेल्फी ली और शीघ्र ही उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया स्कूली बच्चे ग्रुप्स स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि विभिन्न संस्थाएं कोटा की सबसे बड़ी हाफ मैराथन में शामिल होने के लिए पहुंचे इस पूरे कार्यक्रम में पुलिस की भागीदारी भी रही जो अंधेरे से ही ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में मुस्तैद नजर आए लोगों ने इस दौरान जमकर मस्ती की आनंद लिया और कुछ कर गुजरने की चाहत भी दिखाई दी लोगों ने लगातार सुबह उठकर नियमित दौड़ लगाने का भी संकल्प लिया कोचिंग नगरी के रूप में जाने वाला कोटा शहर अब सेहत के लिए भी जाना जाएगा इसके लिए कोचिंग स्टूडेंट भी इस दौड़ में शामिल हुए साथ ही दूर दराज से आए कोचिंग स्टूडेंट के परिजन भी इस दौड़ का हिस्सा बने
Updated on:
25 Feb 2018 04:51 pm
Published on:
25 Feb 2018 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
